जबलपुर, (जयलोक)
संभाग क्रमांक 8 भानतलैया के अंतर्गत घमापुर स्थित संत रविदास सामुदायिक भवन संचालित है, जहॉं पर गंदगी का अम्बार होने की सूचना पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने आक्रोश जताया और आयुक्त को जानकारी देते हुए मौके पर स्वास्थ्य अधिकारी और सी.एस.आई. को कॉल कर बुलाया और सबसे पहले नाराजगी जाहिर की। गौरतलब है कि क्षेत्रीय नागरिकों ने पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया से की, जिसपर विधायक लखन घनघोरिया ने महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ को लेकर मौके पर पहुँचे। क्षेत्रीय नागरिकों की शिकायत पर महापौर एवं विधायक ने संज्ञान लेकर गंभीरता दिखाते हुए मौके पर पहुँचे जहॉं उन्होंने गंदगी देखकर आक्रोस जताया। महापौर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ ने नवनिर्मित संत रविदास सामुदायिक भवन के संचालन एवं संधारण के संबंध में बताया कि यहॉं पर 3 सुरक्षा गार्ड एवं 5 सफाई संरक्षक होने के बाद भी सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि यहॉं की सफाई व्यवस्था बिल्कुल चरमराई हुई है। इसके लिए उन्होंने सफाई संरक्षकों की संख्या बढ़ाने तथा तीन शिफ्टों में कार्य कराने के निर्देश दिये। महापौर ने बताया कि इस सामुदायिक भवन को आउटसोर्स के माध्यम से पारदर्शिता के साथ नियमानुसार चलवाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस संबंध में निगमायुक्त से चर्चा की कि इस सामुदायिक भवन के संचालन एवं संधारण के लिए आउटसोर्स करने की प्रक्रिया सुनिश्चित कराएँ ताकि यहॉं पर बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ सही तरीके से इसका संचालन संधारण हो सके।
इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती एकता गुप्ता, पार्षद कलीम खान उपस्थित रहे। एम.आई.सी. सदस्य श्रीमती एकता गुप्ता, पार्षद कलीम खान उपस्थित रहे।