जबलपुर (जय लोक)।
भेड़ाघाट थाना अंतर्गत ग्राम तेवर में स्थित ब्रिटिश फोर्ट स्कूल में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बिना अनुमति के प्रदर्शन करने गए कुछ तत्वों ने वहाँ अपनी नेतागिरी चमकाने के चक्कर में जमकर उत्पात मचाया था। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई और पुलिस जब आरोपी को पकडऩे उनके घर पर दबिश देने पहुँची तो आरोपी अभिषेक पांडेय ने पुलिस जवान के साथ भी हाथापाई कर दी और कॉलर पकडक़र धमकाने लगा। गिरफ्तारी का विरोध और हंगामा करने की सूचना मिलते ही भेड़ाघाट टी आई पूर्वा चौसरिया बल के साथ तुरंत मौके पर पहुँची और आरोपी अभिषेक पांडेय को कड़ा सबक सिखाया और रगड़ कर पुलिस उसको थाने लेकर चली गई। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहाँ से उसको जेल भेज दिया। थाना प्रभारी भेड़ाघाट पूर्वा चौसरिया ने बताया कि आरोपी के अन्य साथियों की तलाश भी की जा रही है जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कोर्ट के समक्ष पेश किया जायेगा।
यह था मामला
दो दिन पूर्व ब्रिटिश स्कूल की महिला प्राचार्या और महिला शिक्षिकाओं से भी बद्तमीजी करने के आरोप इन युवकों पर लगे थे और शाला की प्राचार्या सिंपल जैन ने प्रदर्शन करने वालों के द्वारा उनके साथ और अन्य महिला शिक्षिकाओं एवं स्टाफ के साथ अभद्रता किए जाने की एफआईआर दर्ज करवाई है । पुलिस ने धारा 554 ,294 ,506 ,427,34 के तहत अभिषेक पांडे और आर्यन तिवारी सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की कर लिया है।
संचालक को दी जान से मारने की धमकी तो संचालक ने बकी गाली
एमपी स्टूडेंट यूनियन के बैनर तले प्रदर्शन करने पहुँचे अभिषेक पांडे और उसके साथियों की निजी संस्था के परिसर में मोबाइल रिकॉर्डिंग करने से रोकने की बात हंगामा किया। जो वीडियो वायरल किया गया है उसमें स्पष्ट नजर आ रहा है कि निजी स्कूल के संचालक अनुराग सोनी ने प्रदर्शन करने पहुँचे तत्वों को गाली बकी है, लेकिन उसके पूर्व में हंगामे पर उतर आए एक युवक ने खुलेआम सबके सामने मोबाइल रिकॉर्डिंग बंद नहीं करने और स्कूल के संचालक को सबके सामने फाड़ देने और गाड़ देने की खुलेआम धमकी दी यह बात भी इस वीडियो में नजर आ रही है। इसके बाद संचालक ने तत्वों को बाहर भगाने के लिए गाली बकते हुए निकल जाने के लिए कहा। महिला प्राचार्य सिंपल जैन ने बताया कि स्कूल के अंदर घुसने को लेकर भी आरोपियों ने उनके साथ अभद्रता गाली-गलौज की और स्कूल के समान के साथ तोडफ़ोड़ की।