जबलपुर (जयलोक)। लंबे अरसे से प्रशिक्षित ओजस्विनी मेले का शहीद स्मारक स्थित मैदान में आगाज हो चुका है। 2 फरवरी से प्रारंभ हुए मेले में रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुँच कर मेले का लुफ्त उठा रहे हैं। यह मेला 12 फरवरी तक चलेगा। इस मेले में बड़े और आकर्षक झूलों के साथ ही छोटे बच्चों के लिए भी विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। लजीज व्यंजनों के स्टालों और देश के विभिन्न कोनों से आए अलग-अलग पकवान के निर्माता ने लोगों को आकर्षित किया है। इस गांधी शिल्प बाजार और व्यापार मेले में देश भर के व्यापारी अपनी-अपनी विभिन्न वस्तुएं लेकर आए हैं। जिसमें कपड़ों की विशेष वैरायटी और एक से बढक़र एक परिधान आए हैं। पाँच बड़े-बड़े पंडालों के अंदर सैकड़ों की संख्या में दुकानें सजाई गई है।
इन दुकानों पर आर्टिफिशियल ज्वेलरी के साथ ही विभिन्न प्रकार के आकर्षक परिधान, अलग-अलग प्रकार की वस्तुएं, घरेलू उपयोग का सामान और बहुत सारी ऐसी चीज हैं जो लोगों ने शायद पहले नहीं देखी होगी। इसके अलावा फैशन ऑटोमोबाइल, शैक्षणिक संस्थाओं के स्टॉल, आकर्षण फर्नीचर, हस्तशिल्प की आकर्षक कलाकृतियाँ भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।