जबलपुर (जयलोक)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कल जबलपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों के उन्नयन के लिए किए गए शिलान्यास के कार्यक्रम के दौरान स्टेशन के बाहर रेलवे स्टेशन के उन्नयन के लिए लगातार प्रयास करने वाले पूर्व सांसद एवं लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के पोस्टर स्टेशन के बाहर लगाए गए थे। कल स्टेशन के बाहर लगे इन पोस्टरों को अज्ञात लोगों ने फाड़ दिया। अज्ञात लोगों की इस कारस्तानी का मंत्री राकेश सिंह ने हंस कर जवाब दिया और कहा कि हो सकता है किसी भाई को ये तकलीफ होगी कि 460 करोड़ रुपए से इतना सुंदर रेलवे स्टेशन क्यों बन रहा है। हालांकि सिविल लाइन थाना पुलिस ने मंत्री राकेश सिंह का पोस्टर फाडऩे वालों की तलाश शुरू कर दी है। राकेश सिंह के अलावा और भी नेताओं के जगह-जगह पोस्टर लगे थे लेकिन अज्ञात बदमाशों ने सिर्फ राकेश सिंह के पोस्टर को ही फाड़ा।
भाजपा नेताओं ने की पुलिस में शिकायत
लोक निर्माण मंत्री और जबलपुर के पूर्व सांसद राकेश सिंह का दिनदहाड़े इस तरह से पोस्टर फाडऩे को लेकर भाजपा नेता अब नाराज हो गए हैं। सिविल लाइन थाना पुलिस में लिखित शिकायत करते हुए भाजपा नेताओं ने मांग की है कि जिन्होंने भी मंत्री राकेश सिंह के पोस्टर को फाड़ा है, उन्हें तुरंत ही पकड़ा जाए। फिलहाल सिविल लाइन थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पोस्टर फाडऩे वाले लोगों की तलाश में जुड़ गई है।
