व्हीकल फैक्ट्री प्रबंधन ने राम मंदिर तोडऩे का दिया आदेश, लोगों में आक्रोश
जबलपुर (जयलोक)। श्रीराम लला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उत्साह है। 22 जनवरी को दीवाली मनाने की तैयारी भी की जा रही है। लेकिन इसी बीच व्हीकल फैक्ट्री प्रबंधन के एक आदेश से शोभापुर में रहने वाले रामभक्तों का उत्साह कम कर दिया है। दरअसल शोभापुर तिराहे पर बने अतिक्रमणों को फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा तोड़ा जा रहा है। इस अतिक्रमण पर यहां स्थिति एक राम मंदिर भी अतिक्रमण की चपेट में आ रहा है। जिसके कारण उसे तोडऩे के आदेश दिए गए हैं। क्षेत्रीय जनता हर कोशिश कर रही है कि राम मंदिर को तोडऩे से रोका जाए। जब कहीं से कोई उम्मीद नजर नहीं आई तो क्षेत्रीय लोगों ने रांझी थाने पहुँचकर मंदिर को ना तोड़े जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।
रांझी थाना प्रभारी नीलेश दोहरे ने बताया कि शोभापुर तिराहे के पास स्थित अतिक्रमणों को तोडऩे की कार्रवाही फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा की जा रही है। इसी जगह पर बने राम मंदिर ना तोडऩे के लिए कई दिनों से क्षेत्रीय लोगों की मांग की जा रही थी। लेकिन क्षेत्रीय लोग अब तक फैक्ट्री प्रबंधन से नहीं मिल पाए हैं। आज थाने पहुँचे लोगों को थाना प्रभारी ने फैक्ट्री प्रबंधन से मिलने की सलाह दी। जिसके बाद सभी ने इस बात पर हामी भरी और फैक्ट्री के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलने की बात कही है।