मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आज सुबह एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक आग लगने से विस्फोट होना शुरू हो गया इसके बाद 11 लोगों की मौत हो चुकी है। विस्फोट इतना भीषण था कि कई लोगों के हाथ पर धमाके से अलग होकर दूर-दूर तक जा गिरे। हरदा जिले के आसपास से 7 जिलों से एंबुलेंस फायर ब्रिगेड और राहत दल को मौके पर बुलाया गया है। 100 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना सामने आ रही है। पटाखा फैक्ट्री के आसपास के 60 घरों में आग लग गई है। सुरक्षा के तौर पर 100 घर खाली करवा लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री मोहन यादव ने हादसे में मृतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं एवं प्रधानमंत्री राहत कोष से दो दो लाख रुपए दिए जाने की घोषणा भी की है। घायलों को ₹50000 की राशि दी जाएगी।
