Download Our App

Follow us

Home » राजनीति » 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान 4 जून को बनेगी नई सरकार

19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान 4 जून को बनेगी नई सरकार

7 चरणों में मतदान, 96.88 करोड़ मतदाता, 4 राज्यों में

विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली (जय लोक)
देश के सबसे बड़े आम चुनाव लोकसभा चुनाव में इस बार 96.88 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर नई सरकार बनाने जाएंगे। 19 अप्रैल से लेकर 1 जून तक 7 चरणों में अलग-अलग जगह मतदान होगा और 4 जून को मतगणना के बाद नई सरकार बन जन जायेगी। देशभर में सात चरणों में चुनाव संपन्न होगा। 18 वर्ष के ऊपर के 21.5 करोड़ मतदाता इस बार चुनाव में शामिल है। 55 लाख एवं का उपयोग आम चुनाव में होगा। 1.82 करोड़ वोटर मतदाता सूची में पहली बार शामिल हुए हैं जो अपने मताधिकार का प्रयोग पहली बार करने जा रहे हैं। 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 21 करोड़ मतदाता इस बार चुनाव में शामिल रहेंगे। चुनाव संपन्न करने के लिए देशभर में 10.50 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। पहली बार जुड़े मतदाताओं में 85 लाख महिला मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग पहली बार करेंगे। चुनाव आयोग के आयुक्त राजीव कुमार ने आज एक पत्रकार वार्ता के दौरान यह सभी जानकारियां प्रेस को दी। 2019 के चुनाव में 91.20 करोड़ मतदाता थे जो अब बढक़र लगभग 97 करोड़ हो गए हैं। आम चुनाव को संपन्न कराने में तकरीबन डेढ़ करोड़ अधिकारी कर्मचारी अपनी सेवाएं देंगे।
85 साल के मतदाता घर से वोट कर सकेंगे- इस बार चुनाव आयोग ने 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई है कि वह अपने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने पत्रकार वार्ता के दौरान यह भी बताया कि इस बार चुनाव में पूरे देश में 2.8 लाख ऐसे मतदाता है जिनकी उम्र 100 वर्ष के ऊपर है। पोलिंग बूथ पर मतदाताओं के लिए हर जरूरी सुविधा का ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं पीने के पानी महिला पुरुष के लिए अलग-अलग बाथरूम धूप से बचने के लिए तंबू पंडाल लगाने की व्यवस्था होगी। आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी को खड़ा करने पर संबंधित पार्टी को चुनाव आयोग के समक्ष यह स्पष्टीकरण भी देना होगा कि आखिर क्यों उसने आपराधिक छवि वाले व्यक्ति को चुनाव मैदान में उतरा क्या उसे राजनीतिक दल को साफ सुतरी छवि वाला प्रत्याशी नहीं मिल रहा था।
48000 ट्रांसजेंडर भी पूरे देश भर में अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। इस बार चुनाव में 47.01 करोड़ महिलाएं और 49 करोड़ पुरुष मतदाता नई सरकार का चयन करेंगे।   चुनाव आयोग ने कहा है कि वह अप में मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए 100 मिनट के अंदर अपनी टीम को वहां पहुंचाएगी। बाहुबली और हिंसक घटनाओं पर बहुत शक्ति के साथ कार्यवाही करने के निर्देश भी चुनाव आयोग ने दिए है। काले धन का दुरुपयोग रोकने के लिए भी हर स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। इस बार के चुनाव में 20 करोड़ युवा वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने हर जिले में अपना कंट्रोल रूम भी स्थापित करने का निर्णय लिया है।
चुनाव आयोग ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के साथ-साथ अंतर राज्य बॉर्डर पर भी सुरक्षा की दृष्टि से सत्य निगाहें रखी जा रही है। अवैध रूप से पैसे हथियार या और कोई अन्य चीज इधर-उधर ना हो सके इसके लिए पूरी तरह से सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया है और सभी को उनकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई है।
1950 टोल फ्री नंबर, शिकायत पर सख्तकार्रवाई होगी

– चुनाव आयोग ने अपनी पत्रकार वार्ता में स्पष्ट कहा है कि उसकी अप या अन्य माध्यम से पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 1950 भी चुनाव आयोग के माध्यम से जारी किया गया है। पैसे की गलत उपयोग और इस्तेमाल पर भी सख्त नजर रहेगी इसकी निगरानी के लिए भी व्यवस्था की गई है और अलग-अलग स्तर पर टी में लगाई गई है इनकम टैक्स से लेकर आर्थिक अपराध को रोकने वाले हर एजेंसी अपना काम करेगी।
सोशल मीडिया पर रहेगी नजर
सोशल मीडिया पर आने वाली खबरों को पहले जांच पैर रखने के बाद ही आगे भेजा जाना उचित होगा। हिंसा भडक़ाने वाली या दुर्भावनाएं फैलाने वाली सोशल मीडिया पोस्टों पर नजर रहेगी और उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकेगी। चुनाव आयोग ने सभी से अपील की है सोशल मीडिया पर आने वाले खबरों की पहले पुष्टि करने उसके बाद ही उसे आगे किसी अन्य को भेजें। चुनाव आयोग ने कहा कि फर्जी प्रकार की खबरें और फेक न्यूज़ के संबंध में भी लोगों को जागरूक रहना होगा समाचार पत्रों के माध्यम से भी पेड न्यूज़ के प्रचार प्रसार पर पूरी तरीके से नजर रहेगी। जाति धर्म और नफरत फैलाने वाले किसी भी प्रकार के प्रकाशन को और  भाषण को अनुमति नहीं दी जाएगी। उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा सकती है। चुनाव आयोग ने कहा कि मुद्दों के आधारित प्रचार प्रसार होना चाहिए। नफरत फैलाने वाली कोई भी भाषा का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। सभी राजनीतिक दलों को इस संबंध में नियमावली से अवगत करा दिया गया। जिसका पालन सुनिश्चित करवाया जाएगा। अखबारों और टीवी चैनलों को भी विज्ञापन और खबर में अंतर बनाए रखना होगा और जरूरत पडऩे पर चुनाव आयोग को यह अंतर बताना भी पड़ेगा। सोशल मीडिया पर विरोधियों के खिलाफ खबर चलाने पर रोक रहेगी। प्रचार प्रसार में किसी भी स्थिति में बच्चों का उपयोग नहीं किया जाएगा।
2100 ऑब्जर्वर की नियुक्ति
चुनाव आयोग ने अपनी प्रेस काउंसिल ने कहा कि इस बार 2100 ऑब्जर्वर को अलग से जिम्मेदारियां देकर मैदान में उतर जा रहा है।
जल्दी-जल्दी दोस्त बने और दुश्मन बनन की प्रक्रिया चल रही है
चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबोधित करते हुए राजीव कुमार ने चुटकी लेते हुए कहा कि मैं राजनीतिक दलों से अपील करना चाहूंगा कि वह निष्पक्ष और निर्भीक चुनाव के लिए तय की गई लक्ष्मण रेखा का पालन करें। राजीव कुमार ने एक शेर भी पढ़ा और कहा कि दुश्मनी जमकर करो लेकिन यह गुंजाइश जरूर रखो कि जब कभी मिले तो शर्मिंदा न होना पड़े। इसके बाद उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जल्दी-जल्दी दोस्त बनना और जल्दी-जल्दी दुश्मन बन जाने का दौर कुछ ज्यादा ही चल रहा है इसलिए हम सभी को इस बात का ध्यान रखना चाहिए।
7 चरणों में होंगे चुनाव
1- 19 अप्रैल को 102 सीट पर मतदान
2- 26 अप्रैल को 89 सीट पर मतदान
3- 7 मई को 94 सीट पर मतदान
4- 13 मई को 96 सीट पर मतदान
5- 20 मई 49 सीट पर मतदान
6- 25 मई 57 सीट पर मतदान
7- 1 जून को 57 सीट पर मतदान

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Comment

RELATED LATEST NEWS

Home » राजनीति » 19 अप्रैल से 1 जून तक मतदान 4 जून को बनेगी नई सरकार
best news portal development company in india

Top Headlines

Live Cricket