कल शाम से पेय जलापूर्ति कराई जाएगी
जबलपुर जय लोक अपडेट। राँझी जल शोधन संयंत्र में बजरंग नगर एवं विवेकानंद पार्क टैंक को भरने वाली राइजिंग मेन लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि शिफ्टिंग का कार्य पूर्ण हो गया है ।
कल से पम्प चालू किया जाएगा जिससे टंकियां भरी जाएंगी और शाम को सामान्य रूप से पानी की जलापूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि रांझी के तीन वार्ड चंद्र शेखर, भगत सिंह और सुदर्शन वार्ड के क्षेत्र प्रभावित हैं वहाँ टैंकरों के माध्यम से 24 घंटे जलापूर्ति करवाई जाएगी।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने बताया कि पानी टैंकर के लिए नागरिकगण 24 घंटे 9685043544 पर कॉल कर टैंकर बुला सकते हैं।