जबलपुर (जयलोक)। अवैध निर्माण तोडऩे को लेकर की गई शिकायत में कोटवार के साथ मारपीट कर धारदार हथियारों से हमला किया गया। इस बात की शिकायत कोटवार ने तहसीलदार कार्यालय में की थी। जिसके बाद तहसीलदार कार्यालय से नोटिस जारी हुआ। इसके बाद आरोपी पक्ष के लोगों ने शादी समारोह के दौरान कोटवार पर चाकूओं से हमला कर दिया।
मामला भेड़ाघाट के ग्राम कूडऩ का है। यहाँ कोटवार मुकेश चढ़ार पर कल रात पुरानी रंजिश रखते हुए भूमिया परिवार के लोगों ने मारपीट की। कोटवार के बेटे राहुल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले तहसील कार्यालय से अवैध निर्माण को रोकने से संबंधित नोटिस आया था। पिता ने नोटिस भूमिया परिवार को देते हुए तहसीलदार के समक्ष पेश होने की बात कही, जिसके बाद से भूमिका परिवार कोटवार से रंजिश रखने लगा, घायल के बेटे का कहना है कि नोटिस से उनके पिता का कोई लेना देना नहीं है।
कल रात गांव में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें उसके पिता भी शामिल हुए। इसी बीच धर्मेन्द्र भूमिया, राजेन्द्र भूमिया, निखिल झारिया एवं शेखर ने शराब पीकर उसके पिता के साथ गाली गलौच की। विवाद बढ़ता गया और चारों ने मिलकर कोटवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। चारों ने गाली देते हुए लाठी और चाकू से उन पर हमला कर दिया। लाठी के हमले से कोटवार के सिर पर गंभीर चोट पहुंची। बदमाश बाद में देख लेने की धमकी देते हुए अपने अपने घर की ओर चले गए। वहीं हमले में घायल कोटवार की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
