जबलपुर जय लोक। गेहूं खरीद को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तेद है। आज संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती नदीमा शीरी एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे द्वारा पाटन तहसील के सेवा सहकारी समिति लुहारी के गेहूँ खरीदी केन्द्र स्थल अमित स्टोरेज वेयर हाउस की आकस्मिक जाँच की गई ।
जॉच करने पर पाया गया कि ई उपार्जन पोर्टल पर मात्र 2489 क्विं गेहूँ की खरीद दर्ज है जबकि गोदाम का भौतिक सत्यापन करने पर 6743 क्विं गेहूँ भण्डारित पाया गया। इस प्रकार स्टाक में 4254 क्विं गेहूँ अधिक पाया गया। उक्त गेहूँ बिना खरीदी किए तथा बिना हैंडलिंग चालान जारी किए ही,भण्डारित किया जाना पाया गया।
जांच टीम के पाया कि उपार्जन केन्द्र पर लेबर व्यय की दर का बैनर/ पोस्टर लगा नहीं लगा हुआ था जो की अनिवार्य है।
जांच दल को उपार्जन केन्द्र पर नोडल अधिकारी भी उपस्थित नहीं मिले।
उक्त अनियमितताओं के फलस्वरूप समिति प्रबंधक कृष्ण कुमार गर्ग, कम्प्यूटर आपरेटर यशवंत सिंह,वेयर हाउस मैनेजर अमित अग्रवाल, मार्कफेड के सर्वेयर नब्बू सिंह तथा वेयरहाउस के गोदाम प्रभारी मनोज श्रीवास के विरुद्ध प्रकरण तैयार किया गया है। विस्तृत जाँच में अन्य जो भी दोषी पाए जायेंगे उन के उत्तर दायित्व का निर्धारण कर नियमानुसार कार्रवाई की जावेगी। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने गेहूँ खरीदी पर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को सख्ती से नज़र रखने और आकस्मिक जाँच जारी रखने के निर्देश दिए है।