जबलपुर (जयलोक)। शहर के थानों में लंबे समय से जमें एक दर्जन थाना प्रभारियों के तबादले हो सकते हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि पुलिस अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है। लेकिन पुलिस महकमें में चर्चा चल रही है कि ऐसे एक दर्जन थाना प्रभारी जो अपराध रोकने, सट्टा, जुआ जैसे मामलों में अच्छा परफार्मेंस नहीं दिखा सके। उनके थाने बदले जा सकते हैं। इन थाना प्रभारियों में पाँच ग्रामीण तो बाकी शहरी क्षेत्र के हैं। इस मामले में पुलिस अधिकारियों की बैठक में भी चर्चा हो चुकी है। अगर थाना प्रभारियों के थाने बदले जाते हैैं तो उन निरीक्षकों को मौका मिलेगा जो लंबे समय से पुलिस लाइन में तैनात हैं।