
राजस्व कार्यों पर पड़ेगा असर
जबलपुर (जयलोक)। प्रदेश भर के तहसीलदारों ने आज से काम बंद कर दिया है लेकिन इस दौरान ना तो वे अवकाश पर रहेंगे ना ही हड़ताल करेंगे। केवल इस दौरान आपदा प्रबंधन वाले काम ही किए जाएंगे। तहसीलदारों के इस फैसले से प्रदेश भर के राजस्व कार्य प्रभावित होंगे। इसी बात को लेकर आज तहसीलदारों ने कलेक्टर दीपक सक्सेना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में तहसीलदारों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए काम बंद करने की बात भी कही।

आज तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने एक साथ कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर राजस्व कार्यों के लिए मिले वाहन और डोंगल जमा कर दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे आज से काम बंद कर रहे हैं लेकिन ना तो वे अवकाश पर हैं और ना ही हड़ताल कर रहे हैं। सिर्फ आपदा प्रबंधन के कार्य ही करेंगे। तहसीलदारों का कहना है कि शासन द्वारा लिए गए निर्णय कार्य विभाजन का वे विरोध कर रहे हैं। इस विभाजन से आधे लोग मूल राजस्व कार्यों से अलग हो जाएंगे।
तहसीलदारों ने यह भी कहा कि जब तक उनकी माँगे नहीं मानी जाती तब तक वे कार्य नहीं करेंगे। तहसीलदारों के काम बंद कर देने से इसका असर राजस्व कार्यों पर पड़ेगा और लोगों को भी परेशानी होगी।

अमित शाह पर टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को चाईबासा कोर्ट से मिली जमानत
Author: Jai Lok







