
जबलपुर (जयलोक)। जिले और आसपास के जिलो में हो रही बारिश से बरगी बाँध का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बाँध में जलस्तर को बनाए रखने के लिए जहां कल दो गेट खोले गए तो वहीं आज फिर 8 गेटों को खोला गया है।
जिसके बाद अब बांध के 15 गेटों से पानी निकासी की जा रही है। जिनसे करीब 198 क्यूमेक पानी की निकासी की जा रही है। बरगी बाँध के 15 गेटों से छोड़े जा रहे पानी से नर्मदा नदी का जलस्तर करीब 15 फीट तक बढ़ जाएगा। जिसको लेकर लोगों को नर्मदा तटों से दूरी बनाने की अपील की गई है।

खुल सकते हैं और गेट
जिस तरह से शहर में बारिश हो रही है उससे बरगी बाँध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर आगे भी इसी तरह की बारिश होगी तो बरगी बाँध में गेटों के खोलने की संख्या बढ़ाई जा सकती है।
Author: Jai Lok







