Download Our App

Home » अपराध » वंदना नगर में चले बम, दो फटे

वंदना नगर में चले बम, दो फटे

जबलपुर (जयलोक)
पुरानी रंजिश को लेकर कल रात वंदना नगर में एक के बाद एक तीन बम फेंके गए। चार युवकों ने वंदना नगर में रहने वाले एक परिवार के घर पर बम चलाए। पहला बम फटते ही परिजन घर में दुबक गए। मौके पर बदमाशों ने तीन बम चलाए, जिसमें दो बम धमाके से फट गए और एक वहीं पड़ा रह गया। बम पटकने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बमों के अवशेष सहित अन्य बम जब्त किया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बमों के अवशेष बरामद किए हैं।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि वंदना नगर में रहने वाले करन केवट ने बताया कि बुधवार रात लगभग 8-30 बजे अपने घर पर था। तभी घर के बाहर मोटर सायकल की आवाज आने पर देखा 2 मोटर सायकलों में रोहित बाथरे, यश बेन, प्रिंस केवट, रोहित ठाकुर अपने अपने हाथ में सुअरमार बम लेकर आये। चारों युवकों से उसका दशहरा के समय गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर तीन पत्ती चौराहे पर झगड़ा हुआ था। उसी बात को लेकर चारों उसके साथ गाली-गलौज करते हुये उसके घर के अंदर आ गये। उसके साथ मारपीट की। परिवार में उसकी मां गीता बाई, बहन दीप माला के साथ भी धक्का मुक्की की। मौके पर आरोपियों ने परिवार को डराने के लिये घर की बाउण्ड्री पर तीन सुअरमार बम फैंककर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। तीन बमों में से 2 बम फूटे 1 बम उसके आंगन में पड़ा रहा।

कटनी में बजरंग दल के नेता के हत्यारों का हुआ शॉट एनकाउंटर, जबलपुर रिफर

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » वंदना नगर में चले बम, दो फटे
best news portal development company in india

Top Headlines

लीवर कैंसर से पीडि़त आशीष को मदद की गुहार, इलाज के खर्च ने बिगाड़ी आर्थिक स्थिति

जबलपुर (जयलोक)। दीक्षितपुरा निवासी आशीष गुप्ता आशु पिछले तीन सालों से लीवर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। वे

Live Cricket