जबलपुर ( जय लोक) । 17 सालों से संगीत का सफर तय करता शहर का जाना माना कार्यक्रम अनफॉरगेटेबल रफी इस बार भी अपनी एक अलग छाप श्रोताओं के मन में छोड़ गया। वरिष्ठ पत्रकार सफल व्यवसायी पंकज शाह के निर्देशन में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम अपनी अलग पहचान को हर साल और मजबूत करता जा रहा है। मुंबई फिल्म नगरी की हस्तियों के साथ वहां के गायकों और शहर के कलाकारों द्वारा इस शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाती है। आयोजक मंडल ने इस बार एक और सकारात्मक कदम उठाते हुए नगर के कलाकारों को भी इतना बड़ा मंच प्रदान किया और उन्हें मुंबई के कलाकारों के साथ मंच साझा कर सुर से सुर और ताल से ताल मिलाने का अवसर प्रदान किया।जबलपुर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर राजेश धीरावणी, डायरेक्टर प्रकाश धीरावणी प्रारंभ से ही इस कार्यक्रम को प्रोत्साहित करने में अपनी अहम भूमिका अदा करते आ रहे हैं। नगर के कलाकारों को और प्रतिभा को विभिन्न मंचों पर आगे लाने के लिए जबलपुर हॉस्पिटल की ओर से संचालक डॉक्टर राजेश धीरावणी, डायरेक्टर प्रकाश धीरावणी का योगदान हमेशा ही नगर के लिए बना रहता है। कल शाम मानस भवन में आयोजित हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम अनफॉरगेटेबल रफी के आयोजन में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के न्याय मूर्ति गुरपाल सिंह अहलूवालिया, न्यायमूर्ति श्री संजय द्विवेदी, न्यायमूर्ति श्री एस के पालो, न्यायमूर्ति श्री पालीवाल ,राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तनख़ा, सांसद आशीष दुबे,महापौर जगत बहादुर सिंह, विधायक लखन घनघोरिया, अभिलाष पांडे आदि गणमान्य जन उपस्थित थे। संस्कारधानी में सावन का महीना मोहम्मद रफी की आवाज में गायक मेहरान राय ने प्रस्तुत किया और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी । कार्यक्रम में स्वर कोकिला लता जी की आवाज में चर्चित गायिका सुश्री रसिका ने भी शानदार गीतों की प्रस्तुति की । किशोर दा के दीवाने गायक रविंद्र शिंदे ने पूरे कार्यक्रम में समा बांध दिया। कार्यक्रम में उपस्थित हुए मस्ती भरे गीतों के कारण घंटे तक दर्शक अपनी जगह से हिले तक नहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन पंकज शाह ने किया।
शहर के कलाकारों को मिला विशेष अवसर- इस बार इस बड़े आयोजन में शहर के कलाकारों को भी अपनी कला प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया। अच्छा गायन करने शिखा अग्रहरि, दीप्ति मंडल ,अंकिता ठाकुर मंच पर आईं और शहर का नाम रोशन किया। बेहतरीन गायन से सभी श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया और जमकर तारीफ बटोरी।