Download Our App

Home » जबलपुर » अपनी क्षमता से अधिक भरा बरगी बाँध

अपनी क्षमता से अधिक भरा बरगी बाँध

9 गेटों से बढ़ाई गई जल निकासी, नर्मदा तटों का जलस्तर बढ़ा

जबलपुर (जय लोक)। कल रात और आज सुबह तडक़े हुई झमाझम बारिश से नदी नाले उफान पर हैं। शहर व आसपास के जिलों में हो रही बारिश का पानी लगातार बरगी बाँध में आ रहा है। जिससे बाँध अपने जल क्षमता से अधिक भर गया है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज दोपहर बाँध के 9 गेटों से जल निकासी की मात्रा बढ़ा दी गई है। जिससे नर्मदा तटों का जलस्तर भी पाँच से 6 फुट तक बढ़ जाएगा। प्रशासन ने सभी को नर्मदा तटों से दूरी बनाने का आग्रह किया है।

कल रात और आज सुबह तडक़े हुई झमाझम बारिश ने बाँध को लबालब कर दिया। जिससे बाँध अपनी पूर्ण क्षमता से अधिक भर चुका है, पानी को नियंत्रित करने के लिए आज दोपहर 12 बजे से पानी की निकासी 9 गेटों के माध्यम से और बढ़ाई गई, जिससे नर्मदा नदी में 5 से 6 फुट पानी बढऩे का अनुमान है। बरगी बांध प्रबंधन के मुताबिक प्रात: 08 बजे बांध का जल स्तर 422.85 मीटर आंका गया। वर्तमान में बांध की जल उपयोगी क्षमता 3205.50 एमसीएम (100.80 प्रतिशत) है। वर्तमान में बांध में पानी की आवक 1001 क्यूमेक है। बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए आज दोपहर 12 बजे जल की निकसी को 200 क्यूमेक से बढ़ाकर 1097 क्यूमेक किया गया। अब 9 जल द्वार 0.78 मीटर औसत ऊचाई पर खुले रहेंगे। जिससे माँ नर्मदा के घाटों पर 5 से 6 फीट पानी की बढोत्तरी होगी। प्रशासन ने आम जनों से माँ नर्मदा के घाटों/तटीय क्षेत्रों से दूरी बनाए रखने का अनुरोध है।

गर्मी से मिली राहत
सुबह तडक़े हुई एक इंच बारिश से आज गर्मी और उमस से कुछ राहत महसूस की गई। हालांकि दिन चढऩे के साथ ही उमस और गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। लेकिन बारिश की वजह से तापमान को उछाल का मौका नहीं मिला। आसमान में बादल छाए हुए हैं जिनसे बारिश होने की आशंका बनी हुई है।

आज भिटौली कुंड का निरीक्षण करने पहुँचीं आयुक्त

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » अपनी क्षमता से अधिक भरा बरगी बाँध