
जबलपुर (जय लोक)। घमापुर थाने में आज बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग पहुंचे और ज्ञापन देते हुए मांग की है कि 9 जनवरी को पुरानी बात को लेकर एशवर्य नाहिर एवं उसके एक पुष्पराज सिंह राजपूत आरोपी ने लगभग दिन में 1.30 से 2.00 बजे के बीच मेरे भाई मोहित रामुन्द्रे को जातिगत गदी गंदी गाली गलोच कर दोनों अपराधी एशवयं नाहिर एवं पुष्पराज सिंह राजपूत ने चाकुओं से दनादन 7 बार वार किया गया जिससे उसको काफी गंभीर चोटे आई है।

अन्य थानों में चाकूबाजी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जा रहा है जबकि घमापुर थाने अंतर्गत अपराधियों पर सख्त कार्यवाही नहीं हो रही है न ही उनका पैदल जुलूस निकाला जा रहा है और ना ही क्षेत्र में इनका भय मिटने के लिए काम हो रहा है। प्रदर्शकारियों ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ शहर के कई थानों में अपराधिक रिकार्ड पंजीबद्ध है। जिसकी छायाप्रति भी संलग्न कर दी गई है ।

कहा गया है कि अपराधी एशवर्य नाहिर एवं उसके गुर्गों द्वारा आये दिन असामाजिक गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। जिससे हमारे उपर झूठा अपराधिक प्रकरण बनाया जा सके। एशवर्य नाहिर एवं पुष्पराज सिंह राजपूत के उपर इनके बढ़ते अपराधों को देखते हुये दोनों अपराधियों पर एनएसए की प्रतिबंधात्मक कानूनी कार्यवाही की जाये जिससे समाज को ऐसे अपराधिक तत्वों से बचाया जा सके। ऐसे असामाजिक तत्व समाज के लिये एक गंभीर बीमारी है। रोहित समुंद्रे सहित कई लोगों ने थाने पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगे रखी है।

बजट 2026 में शादीशुदा जोड़ों के लिए जॉइंट टैक्सेशन की तैयारी
Author: Jai Lok







