
जबलपुर (जयलोक)।विगत दिवस जबलपुर प्रवास पर आए देश के जाने-माने अभिनेता वर्तमान में फिल्म धुरंधर में जमील जमाली का मजबूत किरदार निभाने वाले अभिनेता राकेश बेदी जबलपुर में स्थित अपोलो हॉस्पिटल पहुंचे।

अपोलो हॉस्पिटल जबलपुर की ओर से डॉ. शोभित बड़ेरिया, नीलेश रावल एवं प्रबंधन के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इस दौरान उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का भ्रमण किया और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं को देखा और समझा।अभिनेता राकेश बेदी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने सोचा था कि अपोलो बेसिक लेवल का छोटा सा अस्पताल होगा। लेकिन जब वो यहां आए तो वो भी चकाचौंध रह गए।

अपोलो जबलपुर प्रबंधन की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह अस्पताल भविष्य की जरूरत के हिसाब से बनाया गया। जिस योजनाबद्ध तरीके से चिकित्सा की आधुनिक मशीनों से लेकर आधुनिक चिकित्सा पद्धति के डॉक्टर यहां पर मौजूद हैं निश्चित रूप से यह भविष्य की जरूरत को पूरा करेगा।
Author: Jai Lok







