Download Our App

Home » जबलपुर » अभिनेता राकेश बेदी का कॉमेडी शो मसाज 30 को, हास्य नाटय में राकेश बेदी निभाएंगे 24 किरदार

अभिनेता राकेश बेदी का कॉमेडी शो मसाज 30 को, हास्य नाटय में राकेश बेदी निभाएंगे 24 किरदार

जबलपुर (जयलोक)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल सेंटर में मसाज नाटक का मंचन किया जाएगा। जिसमें अभिनेता राकेश बेदी 24 किरदारों में नजर आएंगे। जिसकी जानकारी अभिनेता राकेश बेदी ने एक पत्रकारवार्ता के दौरान साझा की उन्होंने बताया कि यह नाटक दिल के बेहद करीब है। आज आयोजित पत्रकारवार्ता में अभिनेता राकेश बेदी के साथ फिल्म राइटर डायरेक्टर सचिन्द्र शर्मा, जितेन्द्र चौरे भी मौजूद रहे।

24 किरदारों निभाते हुए छोड़ेंगे गहरी छाप

एक साथ 24 किरदार निभाते हुए अपनी कमाल की कॉमिक टाइमिंग से वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ेगे। वे जबलपुर में अपने चर्चित नाटक ‘मसाज’ का मंचन करने आ रहे हैं। चौरे सिनेमा कम्पनी और मेगा माइंड्स द्वारा आयोजित ये शो 30 दिसंबर को नेताजी सुभाष चंद्र कन्वेशनल एंड कल्चरल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। श्री बेदी ने नाटक के किरदारों पर चर्चा करते हुए इस प्ले को अपने दिल के बेहद करीब बताया। वार्ता में मौजूद लव यू फैमिली फिल्म के निर्देशक और कई प्रख्यात फिल्म के राइटर श्री शमी ने भी पत्रकारों से चर्चा की।

वन-मैन शो

’मसाज’ एक व्यंग्यात्मक और हास्यप्रधान वन-मैन शो है, जिसे प्रसिद्ध नाटककार विजय तेंदुलकर ने लिखा है। करीब 90 मिनट तक चलने वाला यह नाटक मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक विसंगतियों पर भी तीखा व्यंग्य भी प्रस्तुत करता है। श्री बेदी पिछले 23 सालों से इस नाटक का मंचन देश-विदेश में कर रहे हैं और इसे दर्शकों से हमेशा जबरदस्त सराहना मिली है। वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी इससे पहले शतरंज के मोहरे, मेरा वो मतलब नहीं था, और पत्ते खुल गए जैसे नाटकी में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

150 से ज्यादा फिल्में

वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं, जो कॉमेडी रोल्स के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनमें चश्मे बददुर’, ‘त्रिमूर्ति’ और ‘मेरा दामाद’ जैसी फिल्में हैं, टीवी पर ‘ये जो है जिंदगी’, श्रीमान श्रीमती और ‘कहीं तो होगा जैसे सीरियल्स से उन्हें दर्शकों के दिलों में गहरी जगह बनाई है।  इस अवसर पर जितेंद्र चौरे,  महेश झरिया, गौरव, चिनी और विनी,  मंजूषा श्रीवास्तव मौजूद रहे।

 

बीजेपी पार्षद का अफ्रीकी फुटबॉल कोच को हिंदी सीखने का अल्टीमेटम

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » अभिनेता राकेश बेदी का कॉमेडी शो मसाज 30 को, हास्य नाटय में राकेश बेदी निभाएंगे 24 किरदार