लखनऊ ,लोकसभा चुनाव में करारा गच्चा खा चुकी भाजपा अब उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में बड़ी कामयाबी हासिल करना चाहती है। इसके लिए स्पेशल प्लान तैयार कर लिया है। विपक्ष के जातिवादी राजनीति को बीजेपी राष्ट्रवादी राजनीति से तोड़ेगी। इसके लिए बीजेपी ने सभी विधानसभा सीटों के लिए डेडीकेटेड टीम बना ली है, जो लोगों के बीच में जाकर संविधान बदलने और साढ़े आठ हजार रुपये महीना पाने जैसे विपक्ष के वायदे को झूठे और खोखले बताएगी और बीजेपी की राष्ट्रवादी और विकास की राजनीति से अवगत कराएगी। उपचुनाव होने वाले हैं, जिनमें करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबादस फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर विधानसभा सीट शामिल है, अयोध्या की मिल्कीपुर और अंबेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के तैयारियों की जिम्मेदारी सीएम योगी ने ली है। ताकि दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी को हराकर लोकसभा चुनाव की हार का जवाब दिया जा सके। लेकिन इन सीटों पर बीजेपी के लिए जीत की राह आसान नहीं रहने वाली है। विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने खास प्लान तैयार किया है। इसके लिए भाजपा के मोर्चे के सभी अध्यक्षों को ग्राउंड जीरो पर जाकर पार्टी की बात रखने का निर्देश दिया गया है।