
जबलपुर (जयलोक)। अवैध रूप से धान का परिवहन करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमें ट्रेक्टर चालक की गिरफ्तारी हो चुकी है। गढ़ा थाने में कुंजन सिंह राजपूत निवासी कलेक्टर रूम नम्बर 53 खाद्य विभाग जबलपुर ने लिखित शिकायत की 6 जनवरी को प्र. जिला आपूर्ति नियंत्रक जबलपुर प्रमोद कुमार मिश्र के साथ अंधमूक वायपास के पास जबलपुर में टे्रक्टर में संलग्न 2 ट्रालियों में धान का परिवहन किया जाना पाया गया।

ट्रेक्टर चालक दुर्गेश दुबे से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ट्रेक्टर एवं ट्रेक्टर में संलग्न दोनों ट्रालियों में लोड धान के स्वामी दीवान सिंह पटेल हैं, दीवान सिंह पटेल के मोबाइल नम्बर पर ट्रेक्टर चालक के द्वारा बात कराये जाने पर बताया गया कि उक्त धान राहुल पटेल के द्वारा तहसील शहपुरा के उपार्जन केन्द्र वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था शहपुरा मे बुक किये गये स्लाट में विक्रय होने जा रही है।

टैक्टर मालिक को बुलाकर चैक करने पर पाया गया कि बिचैलिया दीवान सिंह पटेल नरसिंहपुर निवासी है जिसके द्वारा शहपुरा के ग्राम नीची निवासी राहुल पटेल के किसान कोड पर बुक किये गये स्लाट जिसमें फसल लाने की तारीख 7 से 16 जनवरी अंकित है, स्टॉक बुकिंग के अनुसार विक्रय की जाने वाली धान उपज की मात्रा 156.156 अंकित है में विक्रय हेतु परिवहन किया जाना पाया गया, धान के परिवहन में प्रयुक्त लाल रंग के महेन्द्रा कम्पनी के टैक्टर का स्वामी दीवान सिंह पटेल है, ट्राली में 380 बोरी में 150 क्विंटल धान लोड होना पायी गयी। उक्त धान तहसील जबलपुर के ग्राम बहरिया स्थित कपिल पटेल के घर से लोड किया जाना पाया गया, कपिल पटेल बिचैलिया दीवान सिंह पटेल का मामा है। जांच के समय राहुल पटेल उपस्थित नहीं हुआ, टैक्टर चालक दुर्गेश दुबे निवासी तिघरा गोटेगाँव नरसिंहपुर है। बिचैलिया दीवान पटेल के द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का अवैध लाभ लेने के उद्देश्य से कपिल पटेल की धान को पंजीकृत कृषक राहुल पटेल के पंजीयन पर विक्रय हेतु अवैध रूप से परिवहन किया जाना पाये जाने पर लाल रंग का महेन्द्र कम्पनी के टैक्टर में लोड 150 क्वींटल धान टैक्टर सहित जप्त की गयी है।

नेता प्रतिपक्ष कर रहे काँग्रेस नगर अध्यक्ष के कार्यक्षेत्र में सेंधमारी
Author: Jai Lok







