जबलपुर (जयलोक)। जबलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट टेक्निक एसोसिएशन के सदस्यों ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि विरोधियों द्वारा पुराने पत्र के आधार और सही जानकारी छिपाते हुए समाचार पत्रों में गलत समाचार प्रकाशित करवाया गया है और भ्रम फ़ैलाने की कोशिश की गई है कि जबलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट टेक्निक एसोसिएशन के पंजीयन निरस्त करने की जानकारी को गलत बताया है हैए और इसका खण्डन किया है । उनका कहना है कि इस विषय में फार्म एंड सोसयटी के जाँच अधिकारी अपनी जाँचकर रहे हैं। लेकिन इसी बीच ही जबलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट टेक्निक एसोसिएशन का दुष्प्रचार करने की नियत से पंजीयन निरस्त करने की गलत खबर छपवाई गई है। जिसके खिलाफ एसोसिएशन द्वारा विरोध करने का निर्णय लिया गया है।एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि फार्म एंड सोसायटी के जांच अधिकारी द्वारा जबलपुर गुड्स ट्रांसपोर्ट टेक्निक एसोसिएशन की जाँच के दौरान 12 बिंदुओं पर दस्तावेज में कमी बताकर निष्कर्ष दिनांक 25 जून 24 को निकाला गया था। जिसका फार्म एंड सोसायटी के द्वारा 8 अगस्त 24 पत्र जारी करके जबाव दस्तावेज के साथ मांगा गया था, जो 4 सितम्बर 24 को एसोसिशन द्वारा 12 बिंदुओं का समस्त दस्तावेजों के साथ जवाब प्रस्तुत कर दिया गया है। जिसकी समस्त दस्तावेजों की जाँच अभी लंबित है। लेकिन इसी बीच कुछ विरोधियों द्वारा आरटीआई से 12 निष्कर्ष का दस्तावेज निकाल कर अख़बारों में गलत जानकारी देकर छपवाया गया है जबकि अभी एसोसिएशन की जांच लंबित है और मांगें गए सभी दस्तावेज प्रस्तुत किये गए है। किसी प्रकार का पंजीयन निरस्त नहीं किया गया है। जबकि एसोसिएशन द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर व्यापारी संघ की अनेक बिंदुओं पर जांच करने की शिकायत दी हुई है। जांच के दौरान के दस्तावेज निकाल कर झूठा प्रचार कराया जा रहा है इसका एसोसिएशन घोर विरोध करेगा और सम्बंधित अधिकारी से शिकायत भी की जाएगी।