Download Our App

Home » जबलपुर » आज भिटौली कुंड का निरीक्षण करने पहुँचीं आयुक्त

आज भिटौली कुंड का निरीक्षण करने पहुँचीं आयुक्त

गणेश प्रतिमाओं के विजर्सन की तैयारियों का जायजा लेने किया दौरा
कल तिलवारा विसर्जन कुण्ड एवं हनुमानताल का किया था निरीक्षण

जबलपुर (जय लोक)। श्री गणेशोत्सव का आज सातवां दिन है, दस दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक पर्व का तीन दिनों बाद समापन हो जाएगा। जिसके बाद घरों और पंडालों में विराजे भगवान गणेश की प्रतिमाओं के विजर्सन का क्रम शुरू हो जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोग भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करने प्रशासन द्वारा बनाए गए विसर्जन कुंड में पहुँचंगे। जिसको देखते हुए आज निगमायुक्त प्रीति यादव ने गौरीघाट के भटौली विजर्सजन कुंड का निरीक्षण किया और यहां की व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों से चर्चा की।

श्रीगणेश महोत्सव पर्व चल रहा है, गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन की तैयारियों का जायजा लेने निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव अधिकारियों के साथ कल तिलवाराघाट विसर्जन कुंड और हनुमानताल पहुँचीं थीं। निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि श्रीगणेश उत्सव के समापन पर विसर्जन करने की प्रक्रिया में किसी भी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए विसर्जन कुण्ड को व्यवस्थित कराते हुए यहां पर उत्तम साफ  सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था कराएं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर से बड़ी संख्या में नागरिकगण गणेश महोत्सव समापन के बाद गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए आते हैं, इसलिये यहां सुरक्षा व्यवस्था, आवश्यक बचाव उपकरणों, बेरीकेटिंग आदि की व्यवस्था भी दुरूस्त करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि गौरीघाट, तिलवाराघाट, हनुमानताल के अलावा शहर के अन्य सभी विसर्जन स्थलों पर भी उपरोक्त सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री अंकिता बर्मन, संभागीय यंत्री पवन सिंह ठाकुर, संभागीय अधिकारी महेन्द्र सिंह उईके, के.के. रावत, प्रभारी सहायक यंत्री अनिकेत गोरैया, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक संतोष महोर आदि उपस्थित रहे।

भोपाल में तीन कलेक्टर समेत कई अधिकारियों का सरकारी बंगलों पर कब्जा, खाली करने का नोटिस

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » आज भिटौली कुंड का निरीक्षण करने पहुँचीं आयुक्त