Download Our App

Home » जबलपुर » आज से एलपीजी डीलर्स सांकेतिक हड़ताल पर, स्टॉक से ही की जा रही सप्लाई, लोगों को आने वाले दिनों में होगी परेशानी

आज से एलपीजी डीलर्स सांकेतिक हड़ताल पर, स्टॉक से ही की जा रही सप्लाई, लोगों को आने वाले दिनों में होगी परेशानी

जबलपुर (जयलोक)। सेवा शुल्क को 35 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए करने की मांग को लेकर देशभर के एलपीजी डीलर्स आज से हड़ताल पर चले गए हैं। इसके साथ ही शहर में भी एलपीपी डीलर्स ने आज से सांकेतिक हड़ताल शुरू कर दी है। आने वाले समय में इस हड़ताल से लोगों को काफी परेशानी हो सकती है। जिसका सीधा असर लोगों की रसोई पर पड़ेगा।

गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि स्टॉक से ही शहर में सिलिंडरों की सप्लाई की जा रही है। आगे के स्टॉक के लिए कोई डिमांड नहीं भेजी गई है। एलपीजी वितरकों ने आज से अपनी माँगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी। जिन उपभोक्ताओं ने पहले से गैस सिलिंडर की व्यवस्था कर उन्हें कुछ दिनों तक परेशानी नहीं होगी लेकिन जिन्हें अभी गैस सिलिंडरों की जरूरत है उनके लिए यह समय परेशानी वाला होने वाला है। क्योंकि गैस वितरकों के पास उतना ही स्टॉक मौजूद है जितना बचा हुआ था। आगे गैस सप्लाई के लिए कोई डिमांड नहीं भेजी गई ना ही अभी तक कोई नई खरीदी की गई। इसलिए आने वाले दिनों में गैस कि किल्लत हो सकती है। आज स्टॉक में रखे सिलेंडर ही उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं।

प्रतिदिन 25 हजार की सप्लाई- शहर में प्रतिदिन गैस सिलिंडर की सप्लाई 25 हजार के आसपास है। स्टॉक कम होने के कारण उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर प्राप्त करने के लिए दो से तीन दिनों का इंतजार करना पड़ सकता है। एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन  ने कहा है कि ये सांकेतिक हड़ताल है, यदि मांगें नहीं मानी गयी तो विरोध तेज किया जाएगा।
ये हैं माँगे- एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में पूरे मप्र सहित देश में 26 हजार से ज्यादा एलपीजी वितरक इस आंदोलन में शामिल हैं। संगठन ने भोपाल से लेकर नई दिल्ली तक आंदोलन करने की रणनीति तैयार की है।

वितरकों की मांग है कि सेवा शुल्क 35 रुपए से बढ़ाकर 110 रुपए किया जाए। यह राशि साल 2022 में ही बढ़ जानी थी, लेकिन प्रस्ताव को मंजूरी नहीं मिली है।

शीतकालीन सत्र में भी लागू नहीं होगा ई-विधान

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » आज से एलपीजी डीलर्स सांकेतिक हड़ताल पर, स्टॉक से ही की जा रही सप्लाई, लोगों को आने वाले दिनों में होगी परेशानी