
जबलपुर (जयलोक)। संभाग क्रमांक 5 बल्देव बाग अंतर्गत कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार के द्वारा एसआईआर की डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया गया एवं कार्यालय के सामने परिसर पर ट्रांसपोर्ट का सामान रखे पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। तभी चालान किए जाने निर्देशित किया गया जिस पर 6 हजार रूपये की तत्काल चालानी कार्यवाही की गई। आयुक्त द्वारा

परिसर के सामने चारों ओर फेंसिंग किए जाने उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया गया। आयुक्त के निर्देश के बाद दूसरे दिन ही आज सुबह से फेंसिंग का कार्य शुरू कर दिया गया। इस कार्य के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं इनमें खंबे लगाकर फेंसिंग की जाएगी। इस मौके पर निगमायुक्त ने कहा कि अब यदि कोई परिसर में किसी तरह की सामग्री रखता है तो, उसी वक्त सामग्री को जप्त करने की करवाई की जावे।

फेंसिंग का कार्य शुरू होते ही यहां के ट्रांसपोर्ट व्यापारी परेशान नजर आए और वे फेंसिंग के कार्य को रूकवाने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करते रहे। लेकिन फेंङ्क्षसग का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है।

माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर किया हमला, दो को कुचला, एक की मौत
Author: Jai Lok







