
जबलपुर (जयलोक)। मझौली के ग्राम इंद्राना में इन दिनों रहवासियों को तेंदुए का डर सता रहा है। हाल ही में तेंदुए द्वारा एक गाय के शिकार किए जाने की खबर सामने आ रही है। क्षेत्रीय लोगों ने तेंदुए की मौजूदगी की वीडियो भी बनाया और इसे वायरल कर दिया है। जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी हरकत में आए और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को तेंदुआ यहां एक गाय को उठा ले गया। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से तेंदुए और उसके परिवार का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है, जिससे आसपास के गांवों में भय का वातावरण बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि तेंदुआ अचानक खेतों की तरफ से आया और पलभर में गाय को घसीटते हुए जंगल की ओर ले गया। हादसे के समय पास में मौजूद लोगों ने शोर मचाकर उसे भगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

दूसरी ओर सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला हरकत में आया और ग्रामीणों को जंगल की ओर ना जाने की सलाह दी है। इसके साथ ही तेंदुए के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों को सलाह भी दी है कि देर शाम और सुबह के समय खेतों और जंगल की ओर अकेले न जाएं। ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुए की मौजूदगी से उन्हें अपना व परिवार का डर सता रहा है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों से माँग की है कि तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ा जाए ताकि ग्रामीणों की जान बच सके।

Author: Jai Lok







