
जबलपुर (जयलोक)। मानव के समस्त जीवन के कर्मों के लेख के अनुसार भगवान चित्रगुप्त नवजीवन का निर्माण करते हैं तथा व्यक्ति जीवन में उत्तम कार्य करें सामाजिक हित की भावना से तो समाज विकास करता है।

इसी विचारधारा को मजबूत करते हुए इरा नंदनी कायस्थ वुमन क्लब में सभी पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। हम एक हैं साथ चले और समाज को शिक्षा तथा रोजगार युक्त करते हुए देश की सेवा करें, शिक्षा दान जैसे मुख्य उद्देश्यों की भावना से इरा नंदनी कायस्थ वुमन क्लब नए विचारों के साथ सेवा में संकल्पित हुआ है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शक्ति वर्मा एवं डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारी को शुभकामनाएँ दी और नई चेतना तथा विचारधारा के साथ समाज को शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ विकास के कार्यों के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर इरानंदानी कायस्थ वुमन क्लब की अध्यक्ष श्रीमती शीतल श्रीवास्तव, श्रीमती अंशुल वर्मा, सिमरन सक्सेना, रेनू श्रीवास्तव, निधि श्रीवास्तव, श्रीमती राजश्री खरे, निधी खरे, मनीषा श्रीवास्तव शशि श्रीवास्तव, उमा श्रीवास्तव, ऋचा श्रीवास्तव, शालिनी वर्मा, कामना श्रीवास्तव, रचना खरे, रेखा श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव एवं मीना श्रीवास्तव आदि सभी महिलाओं ने एकजुट होकर के समाज विकास के कार्यों के लिए संकल्पित हुए।

Author: Jai Lok







