
भोपाल (जयलोक)। एटीएम लूट की वारदात को अंजाम देने के इरादे से हरियाणा से भोपाल पहुंचे डकैतों के एक गिरोह को पुलिस ने समय रहते दबोच लिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से हथियारों के साथ एटीएम तोडऩे में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं। कोहेफिजा थाना प्रभारी के.जी. शुक्ला ने बताया कि शनिवार तडक़े पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ब्रिज के पास संदिग्ध हालत में एक कार खड़ी है, जिसमें कुछ युवक बैठे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे हैं।

आशंका जताई गई थी कि उनके पास हथियार भी हो सकते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और ब्रिज के नीचे खड़ी कार की घेराबंदी कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से गैस कटर, गैस सिलेंडर, स्प्रे, लोहे को काटने के औजार और अन्य उपकरण बरामद किए गए, जिनका उपयोग एटीएम मशीन तोडऩे और डकैती की वारदात में किया जाता है।

इसके अलावा कुछ हथियार भी मिले।उपकरण और हथियार मिलने के बाद पुलिस ने कार में सवार पांचों युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मौसम, सेकुल, नसीम, वकील और सहाबुद्दीन बताए।

सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे एटीएम मशीनों को निशाना बनाकर लूट की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस के अनुसार यह गिरोह देश के कई शहरों में एटीएम लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है और भोपाल में भी किसी एटीएम को निशाना बनाने की तैयारी में था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के आपराधिक रिकॉर्ड और नेटवर्क को लेकर आगे की पूछताछ जारी है।
Author: Jai Lok







