
जबलपुर (जयलोक)।डुमना एयरपोर्ट पर किराए के नाम पर यात्रियों से मनमानी वसूली करने वाले अटैच टैक्सियों पर पुलिस ने सख्त कदम उठाया है। लगातार मिल रही यात्रियों की शिकायत के बाद एसपी ने इस मामले को संज्ञान में लिया और दिशा निर्देश जारी करते हुए कार्रवाही करने के आदेश जारी किए हैं। इस मामले में जब पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि टैक्सी चालक एक फेरे में दो सौ रूपये तक अतिरिक्त किराया वसूल रहे हैं। जिसको लेकर अब कार्रवाही की जा रही है।
साल के अंत में और नए साल के आगमन को लेकर दूसरे शहरों के पर्यटन स्थल घूमने जाने वालों की संख्या बढ़ गई है। वहीं हवाई यात्रा करने वालों के लिए फिलहाल रोजना 6 उड़ाने एयरपोर्ट से संचालित की जा रही हैं। एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को शहर के विभिन्न स्थानों पर ले जाने के लिए निजी कंपनियों के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ने टैक्सी चालकों अनुबंधित किया है। जिसके तहत टैक्सी के किराए की दरें पहले ही तय कर दी गईं थीं। लेकिन इसके बाद भी टैक्सी चालक मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं। जिसको लेकर पुलिस द्वारा सख्ती दिखाते अटैच टैक्सियों में क्यूआर कोड और एयरपोर्ट पर इस संबंध में जानकारी चस्पा की जा रही है।

टैक्सियों में लगाए गए क्यूआर कोड
इस मामले में खमरिया पुलिस और रांझी सीएसपी सतीश साहू द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिसमें पुलिस की टीम ने एयरपोर्ट में यात्रियों से इस संबंध में चर्चा की। जिसमें कई यात्रियों ने अटैच टैक्सी चालकों द्वारा अतिरिक्त किराया वसूलने के आरोप लगाए। पुलिस ने इन आरोपों को सुनते हुए किराए में पारदर्शिता लाने 30 अटैच टैक्सियों में क्यूआर कोड चिपकाए हैं साथ ही एयरपोर्ट पर जगह जगह इस संबंध में यात्रियों को जागरूक करने के लिए पर्चे चिपकाए गए हैं। क्यूआर कोड के माध्यम से यात्री अधिक किराया वसूलने या बदसलूकी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। साथ ही एयरपोर्ट में चिपकाए गए पर्चे में अंकित पुलिस अधिकारियों के नम्बर पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यह तय किया गया किराया
एयरपोर्ट पर अटैच टैक्सी के लिए किराया दरों को निर्धारित किया गया है। जिसमें एक से दस किमी के लिए 6 सौ रूपये, 11 से 15 किमी तक के 8 सौ रूपये, 16 से 20 किमी के लिए 1 हजार रूपये और 21 से 40 किमी के लिए 12 सौ रूपये किराया निर्धारित किया गया है। इसके अतिरिक्त कोई टैक्सी चालक यात्रियों से किराया वसूल करता है तो इसकी शिकायत करने पर पुलिस तुरंत कार्रवाही करेगी।

इनका कहना है
यात्रियों से टैक्सी चालक द्वारा किराए के नाम पर की जा रही मनमानी को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिस टैक्सी चालक के खिलाफ अतिरिक्त किराया वसूले जाने की शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाही की जाएगी।
सतीष कुमार साहू, सीएसपी
नए वर्ष में होंगी निगम और मंडलों में नियुक्तियाँ , उपेक्षितों को मिल सकती है गद्दी
Author: Jai Lok







