Download Our App

Home » अपराध » एसएएफ बटालियन में करोड़ों का घोटला, 20 आरक्षकों के एकाउंट हुए फ्रीज

एसएएफ बटालियन में करोड़ों का घोटला, 20 आरक्षकों के एकाउंट हुए फ्रीज

जबलपुर (जयलोक)। जबलपुर में स्पेशल आर्ड फोर्स की छठवीं बटालियन में 2 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। जिसमें 20 आरक्षकों के एकाउंट फ्रीज किए गए हैं। यह घोटाला ट्रैवलिंग अलाउंस के नाम पर किया गया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब इनके अकाउंट पर स्टेट फाइनेंस इंटेलिजेंस सेल की नजर पड़ी।

जिसकी जाँच के लिए दो जांच कमेटियां बनाई गई हैं। शुरूआत में इस फर्जीवाड़े में 10 से 12 लोगों के नाम थे। लेकिन जैसे जैसे जाँच का दायरा बढ़ता गया कर्मचारियों की संख्या 20 पर पहुँच गई। इस मामले में खास बात यह है कि जिन 20 कर्मचारियों के एकाउंट फ्रीज किए गए हैं उनमें अधिकांश की नौकरी को 5 साल ही पूरे हुए हैं। इनमें से एक आरक्षक अभिषेक झारिया के अकाउंट में तो टीए के 55 लाख रुपए का भुगतान हो गया। इस मामले में कुछ संदिग्ध दूसरे जिले में हैं जिन्हें नोटिस देकर बुलाया जा रहा है।

मामले में एक पत्र कोष लेखा विभाग से जबलपुर कलेक्टर के पास भी पहुंचा है, जिसके बाद कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने भी जिला पंचायत सीईओ अभिषेक गहलोत के नेतृत्व में 6 सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले का वाहन हुआ हादसे का शिकार

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » एसएएफ बटालियन में करोड़ों का घोटला, 20 आरक्षकों के एकाउंट हुए फ्रीज