Download Our App

Home » अपराध » एसपी के निर्देश पर ठंड में अपराधियों को गर्म कर रही पुलिस, एक रात में 267 वारंट हुए तामील,

एसपी के निर्देश पर ठंड में अपराधियों को गर्म कर रही पुलिस, एक रात में 267 वारंट हुए तामील,

जबलपुर (जय लोक)। एक और ठंड जोर मार रही है दूसरी और अपराधियों के खिलाफ जबलपुर पुलिस अधीक्षक की रणनीति के कारण पुलिसिंग जोर मार रही है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर ठंड में अपराधियों को गर्म करने का काम इस समय जबलपुर पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। कुछ दिनों में चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओं में रंजिश में  हत्या किए जाने की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। यह सभी अपराध अधिकांश आपसी रंजिश के कारण घटित हुए हैं। ऐसी स्थिति में अपराधी किस्म के असामाजिक तत्व और पुराने आदतन अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाने के लिए सामूहिक पुलिसिंग के तहत हर थाना क्षेत्र में अचानक अभियान जिसे कांबिंग गश्त कहते हैं चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कल रात में पुलिस ने 267 वारंट तामील कराए हैं। इनमें से एक बहुत से ऐसे लोग भी थे जो कई सालों से फरार चल रहे थे चेकिंग अभियान के दौरान चार लोगों के पास से बरामद हुए हैं, 45 लीटर कच्ची शराब 342 पाव देसी शराब भी जप्त हुई है।पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ करने एवं अपराधों की रोकथाम हेतु गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रतिदिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराई जा रही है। वहीं थानों में लंबित वारंटो की तमीली तथा मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए कांबिंग गस्त हेतु आदेशित गया था ।

13 तारीख की रात्रि 9 बजे से  रत्रि 2 बजे तक एएसपी शहर आयुष गुप्ता, एएसपी यातायात सुश्री अंजना तिवारी, एएसपी अपराध जितेन्द्र सिंह तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों/उप पुलिस अधीक्षक/एस.डी.ओ.पी. के मार्ग निर्देशन एवं उपस्थिती में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के कॉम्बिग गस्त की गयी। टीमों द्वारा जिले भर में छापेमारी करते हुये बड़ी सफलता प्राप्त की है। कॉम्बिग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु शहर एवं देहात के थानों में पदस्थ  अधिकारी एवं कर्मचारियों की टीमें बनाई गई, एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे, अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे इसके साथ ही क्राईम ब्रांच की टीमें भी लगाई गयी । कॉम्बिंग गस्त के दौरान कई वर्षों से फरार 117 गैर म्यादी वारिटयों एवं 66 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए तथा 84 जमानती वारंट भी तामील किए गए है। अधिकांश आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचते फिर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश देते हुये 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर 45 लीटर कच्ची तथा 342 पाव देशी/विदेशी शराब जप्त की गयी है।इसी प्रकार कांबिंग गस्त के दौरान चाकू रखकर घूमते हुए 4 आरोपियों को पकडा जाकर 4 चाकू जप्त किये गये । पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने जानकारी बताया कि जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना और कानून का पालन सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है ऐसे अपराधियों को पकडऩा आवश्यक था जो लंबे समय से कानून से बचते फिर रहे थे।इसके साथ ही कांबिंग गस्त के दौरान सक्रिय गुंडे बदमाशों को चेक करते हुए देर रात आने जाने वालों से रोक-टोक पूछताछ एवं रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड के साथ-साथ मुसाफिरखाना में संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग की गई।

गौरीघाट पहुँचे आयुक्त निराश्रितों व्यापारियों से की चर्चा

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » एसपी के निर्देश पर ठंड में अपराधियों को गर्म कर रही पुलिस, एक रात में 267 वारंट हुए तामील,