जबलपुर (जयलोक)। आज पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में जिले में पदस्थ समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात तथा राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के अपराधों पर समीक्षा की गई। एसपी ने अधिकारियों को अपराधों की रोकथाम, बदमाशों पर कार्रवाही करने, और फरार अपराधियों को पकडऩे पर जोर दिया। त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क रहने को कहा। श्री सिंह ने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाडऩे वालें को बख्शा नहीं जाए। इसके साथ ही लंबित प्रकरणों पर कार्रवाही करें, महिला और बाल अपराधों पर प्रमुखता से ध्यान दें। बैठक में एएसपी, सीएसी सहित शहरी और ग्रामीण थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहे।