नई दिल्ली। कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी भारत की यात्रा पर आए हुए हैं हमद अल थानी का मंगलवार को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गार्ड ऑफ ऑनर देकर औपचारिक स्वागत किया गया। उनका स्वागत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वरिष्ठ मंत्रियों ने किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अमीर के साथ आए कतर के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की।
कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी सोमवार को दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर दिल्ली पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर कतर के अमीर शेख तमीम का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कतर के अमीर को अपना भाई बताया और भारत में उनके सफल प्रवास की कामना की। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के अमीर से मुलाकात की। कतर के अमीर के साथ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है। कतर के अमीर इससे पहले मार्च 2015 में राजकीय यात्रा पर भारत आए थे।
केरल में रैगिंग, जूनियर्स के कपड़े उतारे, प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुँचाई
