
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया 36 करोड़ के आधुनिक स्कूल भवन का लोकार्पण
भोपाल (जयलोक)। भोपाल के तात्या टोपे नगर स्थित कमला नेहरू सांदीपनि कन्या स्कूल में गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया इस समारोह में पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नव-निर्मित, सर्व-सुविधायुक्त स्कूल भवन का लोकार्पण किया। वहीं निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यार्थियों को साइकिल वितरित की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने की। इस मौके पर खेल एवं युवा कल्याण, सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, अन्य उपस्थित रहे।
4.30 लाख स्टूडेंट्स को मिलेगी नि:शुल्क साइकिलें- मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसी कार्यक्रम से प्रदेशव्यापी निशुल्क साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ किया।
वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत राज्यभर के करीब 4 लाख 30 हजार पात्र विद्यार्थियों को निशुल्क साइकिलें वितरित की जाएंगी। इस महत्वाकांक्षी योजना पर 195 करोड़ रुपए व्यय होंगे। साइकिल मिलने पर दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में सुविधा होगी।
Author: Jai Lok







