जबलपुर (जयलोक)
हरितालिका तीज 5 सितंबर को मनाई जाएगी या 6 सितंबर को यह व्रत धारी महिलाओं के बीच में बड़ा हुआ था। जिस पर प्रकाश डालते हुए ब्रह्मचारी डॉक्टर इंदुभावनंद जी महाराज स्थिति को स्पष्ट करते हुए मार्गदर्शन किया एवं बताया कि हरतालिका व्रत 5 तारीख को ना मना करके 6 तारीख को मनाया जाएगा। क्योंकि निर्णय सिंधु धर्म सिंधु आदि में यह उल्लेख प्राप्त होता है कि तृतीया तिथि चतुर्थी से मिली होना चाहिए। जो चतुर्थी से मिली होती है उसको गण योग तिथि कहते हैं गणेश योग तिथि में ही गौरी का व्रत करना चाहिए । इसलिए यह गण योग तिथि दिनांक 6 सितंबर 2024 को है । अत: 6 सितंबर 2024 शुक्रवार को ही हरितालिका व्रत विधिवत सभी लोगों को मनाना चाहिए।