Download Our App

Home » अपराध » कहां गई अमित खम्परिया की पिस्तौल, दर्ज हो सकता है अवैध हथियार का प्रकरण

कहां गई अमित खम्परिया की पिस्तौल, दर्ज हो सकता है अवैध हथियार का प्रकरण

जबलपुर (जय लोक)। टोल घोटाला, निवेश के नाम पर ठगी सहित धोखाधड़ी के कई मामलों में तीन सालों से फरार अमित खम्परिया की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। पुलिस ने तीन दिनों में उससे पूछताछ में कई राज उगलवाएं हैं। वहीं अब उसके खिलाफ अवैध हथियार का मामला भी दर्ज हो सकता है। अमित खम्परिया के पिस्तौल के लायसेंस को अनूपपुर प्रशासन ने रद्द कर दिया था। लेकिन इसके बाद से वह फरार हो गया और प्रशासन की ओर से उसे पिस्तौल जमा करने के लिए जो समय दिया था वह भी पूरा हो गया था। इसके बाद भी अमित खम्परिया की ओर से अपनी पिस्तौल अनूपपुर के शस्त्र शाखा में जमा नहीं कराई। लाइसेंस निरस्त होने के बाद शस्त्र को अवैध माना जाता है। अब इस मामले में पुलिस उसके खिलाफ अवैध शस्त्र का मामला भी दर्ज कर सकती है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में और भी पूछताछ कर रही है।

पुलिस आज अमित खम्परिया को न्यायालय में पेश कर रिमांड बढ़ाने का आवेदन भी दे सकती है। अब तक की पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उसके तमाम ठिकानों की बारीकी से जांच पड़ताली की, इस दौरान पुलिस को कई संभावित डिजिटल दस्तावेज़, लेजर, फाइलें, यूएसबी डिवाइस, और ऐसे रिकॉर्ड मिले हैं जिनसे वसूली और हवाला कनेक्शनों की पुष्टि होने की उम्मीद है।

पुलिस कर रही पूछताछ

वहीं एएसपी जितेन्द्र सिंह का कहना है कि अनूपपुर प्रशासन की ओर से उसका शस्त्र लायसेंस निरस्त किया गया था। इसके बाद भी उसने पिस्तौल जमा नहीं की। इस मामले में अमित खम्परिया से पूछताछ की जा रही है। जिससे कई अन्य मामलों में खुलासे की उम्मीद है।

सतना में दबिश, घर से मिली बंदूक

सबसे बड़ा खुलासा तब हुआ जब पुलिस की दूसरी टीम सतना स्थित उसके घर पहुंची। रिमांड में खम्परिया की स्वीकारोक्ति और मिले इनपुट्स के आधार पर टीम ने घर की तलाशी ली, जहां से एक बंदूक बरामद की गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हथियार कानूनी रूप से वैध था या नहीं और इसका इस्तेमाल किस-किस गतिविधियों में किया गया।

खम्परिया के पाटनर्स की बन रही सूची

पुलिस पूछताछ में खम्परिया ने स्वीकार किया है कि उसके पास फर्जी पहचान पत्रों का पूरा नेटवर्क, हवाला चैनलों के कनेक्शन और कई जिलों में कलेक्शन पॉइंट चलते थे। पुलिस अब यह जांच रही है कि ऑफिस से मिले दस्तावेज़ उसके किन पार्टनर्स और एजेंटों से जुड़े हैं। नागपुर और मुंबई के जिन दो एजेंटों का नाम पहले सामने आया था, उनके नंबर और बैंक ट्रेल से भी कई चौंकाने वाली कडिय़ाँ जुड़ रही हैं।

इनका कहना है

अमित खम्परिया से पिस्तौल के मामले में पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा कई मामलों में खुलासा होने की उम्मीद है।
जितेन्द्र सिंह, एएसपी

 

यूट्यूबर ने गाय को खिलाए चिकन मोमोज

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » कहां गई अमित खम्परिया की पिस्तौल, दर्ज हो सकता है अवैध हथियार का प्रकरण