Download Our App

Home » News » कांग्रेसियों के धरना स्थल पर जाएंगे अतिरिक्त कमिश्नर

कांग्रेसियों के धरना स्थल पर जाएंगे अतिरिक्त कमिश्नर

शुद्ध पेयजल के लिए किए जा रहे प्रयासों की देंगे जानकारी

 

जबलपुर (जयलोक)। दूषित पेयजल को लेकर कांग्रेस पार्टी के द्वारा सात दिनों से जारी धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम में आज एक नया घटनाक्रम जुड़ेगा। नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा जहरीले एवं दूषित पेयजल के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा है।

इसी क्रम में आज शाम 4:30 बजे नगर निगम के अतिरिक्त कमिश्नर अपने अधिकारियों के साथ दूषित पेयजल से मुक्ति हेतु किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए कांग्रेस के अनिश्चितकालीन धरना मंच पर पहुंचेंगे।

इस दौरान नगर निगम प्रशासन पूरे शहर के 79 वार्डों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चल रहे कार्यों और भविष्य की योजनाओं के संबंध में जानकारी देगा साथ ही नर्मदा नदी एवं अन्य एसटीपी प्लांटों के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी ताकि किसी प्रकार के भ्रम और संशय की स्थिति ना बने।

शंकराचार्य विवाद: बहस में कूदे कथावाचक-धर्माचार्य

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » News » कांग्रेसियों के धरना स्थल पर जाएंगे अतिरिक्त कमिश्नर