Download Our App

Home » दुनिया » कान्हा के जंगल में वर्चस्व की लड़ाई का खूनी अंत, मंडला के कान्हा पार्क में मृत मिला तेंदुआ

कान्हा के जंगल में वर्चस्व की लड़ाई का खूनी अंत, मंडला के कान्हा पार्क में मृत मिला तेंदुआ

मण्डला (जयलोक)। कान्हा नेशनल पार्क में दो जानवरों के बीच वर्चस्व की जंग छिड़ गई। बाघ और तेंदुए की भिड़ंत में तेंदुए को अपनी जान गंवानी पड़ी। पार्क प्रबंधन के द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। पार्क प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार मोची दादर वन परिक्षेत्र किसली के अंतर्गत साल्हेभाठा क्षेत्र में नर तेंदुए का शव मिला था।
घटनास्थल को सुरक्षित कर की गई चेकिंग- एनटीसीए तथा मुख्य वन्यजीव अभिरक्षक कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए घटनास्थल को सुरक्षित किया गया। डॉग स्क्वाड की सहायता से घटना स्थल एवं उसके आस-पास के क्षेत्र की जांच की गयी। छानबीन के दौरान मौके पर बाघ की उपस्थिति के साक्ष्य पाए गए। पार्क प्रबंधन ने मृत तेन्दुए का पोस्टमार्टम करवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत तेंदुए के सिर में बाघ के दांत के निशान पाए गए हैं, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच संघर्ष हुआ होगा। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार मृत तेंदुए का शव दाह किया गया है।

 

हिंदू सम्मेलनों की मची है धूम

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » दुनिया » कान्हा के जंगल में वर्चस्व की लड़ाई का खूनी अंत, मंडला के कान्हा पार्क में मृत मिला तेंदुआ