Download Our App

Home » अपराध » कार से चोरी हुई रिवाल्वर नहीं हुई बरामद

कार से चोरी हुई रिवाल्वर नहीं हुई बरामद

जबलपुर (जयलोक)। कटँगा थाना अंतर्गत चंडी मेला में कार से चोरी हुई लायसेंसी रिवाल्वर को अब तक बरामद नहीं किया जा सका है। शस्त्र मालिक ने जिसकी शिकायत कटंगी थाने में दर्ज कराई थी और आग्नेयास्त्र बरामद करने की मांग की है। कटंगी थाने में रणजीत सिंह पटेल निवासी व्योहारी पडरिया पाटन ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि उसके पास लायसेंसी रिवाल्वर है, अपने भतीजे विवेक की कार से ग्राम भमका कटंगी में लगे चंडी मेला में गये थे।

मेला में कार खडी कर पास ही मिले परिचितों से बात कर रहा था फिर अपनी कमर से रिवाल्वर निकालकर कार की ड्राज मे रख दिया और पास ही बैठकर सभी खाने पीने लगे कुछ देर बाद कार की ड्राज खोला तो ड्राज में रखी उसकी रिवाल्वर गायब थी। जिसे कोई अज्ञात चोर उसकी रिवाल्वर चुरा ले गया है अब तक पतासाजी करता रहा कुछ पता नहीं चला है।

रणजीत सिंह पटेल कटंगी थाने पहुंचे और पूरी चोरी की घटना की जानकारी देते हुए पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है वही कटंगी थाना पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  मामला दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

 

ललिता को मदद की दरकार, माता-पिता की मौत के बाद रिश्तेदारों ने भी छोड़ा साथ

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » कार से चोरी हुई रिवाल्वर नहीं हुई बरामद