चीते ने शहरी इलाके में तीन दिनों से जमा रखा है डेरा
कैमरे में हुआ कैद
श्योपुर। कूनो नेशनल पार्क से निकलकर 90 किलोमीटर दूर श्योपुर शहर के पास पहुंचे चीते की वजह से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। चीता की लोकेशन को ढेंगदा गांव और शहर के बीच ही मिली है और यहां वह अब भी मौजूद है। कूनो नेशनल पार्क के अफसरों की उम्मीद थी कि चीता जंगल की ओर लौट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। एक राहगीर के मोबाइल फोन के कैमरे में चीता की चहलकदमी कैद हो गई है। चीता की आमद के बाद क्षेत्र में दहशत है और वन अमले ने चीते का शिकार करने की भी व्यवस्था की है। कूनो नेशनल पार्क के अफसरों की तरफ से चीतों की सुरक्षा और मॉनिटरिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। चीते जहां भी हों, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित है, ऐसा कहा जा रहा है। सीसीएफ और कूनो नेशनल पार्क के अधिकारी ने अभी तक कुछ कहने से बचते रहे हैं, जबकि चीता प्रोजेक्ट के डायरेक्टर ने कहा कि चीतों की लोकेशन शेयर नहीं की जाती है। स्थानीय लोग चीते की चहलकदमी को वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं।