जबलपुर (जयलोक)। केंट विधायक अशोक रोहाणी के निर्देशन में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न समस्याओं के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी से भेंट करके समस्याओं के संदर्भ में चर्चा की।मोतीलाल अस्पताल केंट बोर्ड सदर में स्वास्थ सुविधाओं एवं डिलेवरी के लिए ऑपरेशन कि सुविधा हेतु कहा इस संदर्भ में सी.ई.ओ. ने कहा कि फायर सेफ्टि प्रमाण पत्र की एन.ओ.सी. प्राप्त होते ही 31 जुलाई से ऑपरेशन कि सुविधा प्रारंभ हो जायेगी और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से जल्द डॉयलिसिस मशीन लगाई जायेगी जो कि नि:शुल्क होगी। छावनी परिषद में भी प्रत्येक कार्यलय की तरह जनसुनवाई प्रारंभ की जावे। वार्ड नं. 7 अंतर्गत रिज बाजार में नपाई का कार्य किया जा रहा है जिसकी जानकारी देने हेतु कहा गया, सी.ई.ओ. साहब ने अस्वस्त किया कि किसी को वे-घर नही किया जायेगा।
पानी की समस्या के संदर्भ में सी.ई.ओ. साहब ने कहा कि जल्द ही अमृत योजना के अंतर्गत 5 टंकिया बनाकर पानी की समस्या का निराकरण किया जायेगा। सफाई व्यवस्था एवं लाईट की समस्या के लिए जल्द कर्मचारी बढ़ाकर एवं प्रत्येक वार्ड में मच्छरों के लिए मशीन चलाई जायेगी। इस अवसर पर जनसेवक सुंदर अग्रवाल, संजय जैन, अजय पदम, गोविंद यादव, मंडल अध्यक्ष आशीष रॉव, संजय कपूर, रिऋी बाबरिया आदि उपस्थित रहे।