Download Our App

Home » जबलपुर » केन्द्र की कई योजनाओं का जबलपुर को लाभ, लोक सभा में सांसद आशीष दुबे को केन्द्रीय मंत्रियों ने दी जानकारी

केन्द्र की कई योजनाओं का जबलपुर को लाभ, लोक सभा में सांसद आशीष दुबे को केन्द्रीय मंत्रियों ने दी जानकारी

जबलपुर (जयलोक)।श्री आशीष दुबे ने बताया कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में उनके द्वारा संसदीय क्षेत्र – जबलपुर के संदर्भ में आदर्श युवा ग्राम सभा, राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितकी तंत्र कार्रवाई (नमस्ते) योजना के उद्देश्य, सतत औद्योगिक विकास के लिये संशोधित हरित क्षेत्र और वृक्षारोपण मानदंड, अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म, जीओआई स्टेक्स मोबाईल एप्लिकेशन, इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति, देश में किफायती स्वास्थ्य देखरेख और सुलभ चिकित्सकीय पर्यटन, तकनीकी वस्त्रों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिये शुरू की गई जीआरपीटी योजना की मुख्य विशेषताएं और उद्देश्य, आवश्यक वस्तुओं की मूल्य निगरानी को सुदृढ़ बनाने के लिये नये उपकरण और प्रणालियां, सुलभ चिकित्सकीय पर्यटन, प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा तथा उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) के कार्यान्वयन, एमएसएमई की ऋण और पूंजी उपलब्धता को सुदृढ़ बनाने, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिये उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन योजना, ग्राम पंचायतों में अटल भूजल योजना के उद्देश्य और वर्तमान कवरेज, सेल-एनएमडीसी और एमओआईएल जैसे प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का वित्त और संचालन कार्य निष्पादन, दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन और जीएसटी को युक्तिसंगत बनाये जाने के ऑटोमोबाईल क्षेत्र पर प्रभाव से संबंधित प्रश्न उठाये गये।

युवाओं को मिलेगा आदर्श युवा ग्रामसभा का लाभ

सांसद श्री दुबे ने बताया कि जबलपुर के विद्यार्थियों को जल्द ही केन्द्र सरकार महत्वकांक्षी आदर्श युवा ग्रामसभा (मॉडल यूथ ग्राम सभा, एमवाईजीइस) योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना से संबंधित सांसद श्री आशीष दुबे के प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय पंचायती राज्य मंत्री श्री राजीव रंजन ललन सिंह ने बताया कि मंत्रालय ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग तथा जनजातीय कार्य मंत्रालय के साथ मिलकर जवाहर नवोदय विद्यालयों और एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों के छात्रों तथा राज्य सरकार द्वारा चयनित कुछ उच्च माध्यमिक विद्यालय के लिए मॉडल युवा ग्राम सभा पहल शुरू की है। केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन ललन सिंह ने सांसद श्री आशीष दुबे को जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के 53 जवाहर नवोदय विद्यालय और 39 एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल शालाओं को मिलेगा, जिनमें जबलपुर के विद्यालय भी सम्मिलित हैं। राष्ट्रीय यंत्रीकृत स्वच्छता पारिस्थितकी तंत्र कार्रवाई के संबंध में सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रामदास आठवाले ने बताया कि यह योजना जबलपुर में भी क्रियान्वित की गई है और अभी तक 252 एसएसडब्ल्यू का सर्वेक्षण किया जा चुका है। साथ ही आयुष्मान भारत पीएमजेवाई, राज्य स्वास्थ्य योजना और नमस्ते योजना के अंतर्गत लाभार्थी कवर किये गये हैं। एसएसडब्ल्यू के लिये जबलपुर में विभिन्न तरह की सेफ्टी किट और सेफ्टी डिवाइस प्रदान किये गये हैं।

संशोधित हरित पट्टी परियोजना में जबलपुर शामिल

सतत औद्योगिक विकास के लिये संशोधित हरित क्षेत्र और वृक्षारोपण मानदंड से संदर्भित प्रश्न के उत्तर  में पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री श्री कीर्तिवर्धन सिंह ने बताया कि संशोधित हरित पट्टी मानदंड जिन परियोजनाओं पर लागू है उनमें जबलपुर भी शामिल है। संशोधित मानदंडों में हरित पट्टी और हरित आवरण विकसित करने की पर्यावरणीय आवश्यकताओं से समझौता किये बिना अतिरिक्त भूमि क्षेत्र का लाभ मिलता है ताकि परियोजनायें अपने संचालन का विस्तार कर सकें।

अतुल्य भारत का लाभ जबलपुर को मिल रहा

अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म से संबंधित प्रश्न के उत्तर में पर्यटन मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, प्राकृतिक सौंदर्य और विविध आकर्षणों को देखने में रूचि रखने वाले यात्रियों और हितधारकों के लिये व्यापक संसाधन के रूप में अतुल्य भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म का नया संस्करण लॉन्च किया है जिसका लाभ जबलपुर को भी मिल रहा है। इसके अंतर्गत वास्तविक समय के मौसम संबंधी अपडेट, शहर की जानकारी और आवश्यक यात्रा सेवायें प्रदान की जा रही हैं।

डेटा सेट तक सुगम पहुँच

जीआईस्टैट्स मोबाईल एप्लिकेशन से संबंधित प्रश्न के उत्तर में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार),योजना मंत्रालय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा संस्कृति मंत्रालय राज्य मंत्री श्री राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि डेटा सेट तक सुगम पहुंच को सक्षम बनाने के लिये मोबाईल एप्लिकेशन के माध्यम से एक नया चैनल खोला गया है जिसका जबलपुर सहित देशभर के उपयोगकर्ताओं को तुरंत डेटा का एक त्वरित स्नैपशॉट प्रदान कर डेटा एक्सेस/पोर्टल के अन्य चैनल के पूरक के रूप में लाभ प्राप्त हो रहा है।

 

बांग्लादेश उच्चायोग के बाहर विहिप का विरोध प्रदर्शन, पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » जबलपुर » केन्द्र की कई योजनाओं का जबलपुर को लाभ, लोक सभा में सांसद आशीष दुबे को केन्द्रीय मंत्रियों ने दी जानकारी