Download Our App

Home » हादसा » खजरी चौराहे में खड़े ट्रक में लगी आग, कचरे के ढेर ने पहुँचाया नुकसान

खजरी चौराहे में खड़े ट्रक में लगी आग, कचरे के ढेर ने पहुँचाया नुकसान

जबलपुर (जयलोक)। खजरी खिरिया चौराहे के पास सडक़ किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक आग भडक़ उठी। ट्रक से निकलते धुए को देखकर लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया। वहीं सूचना मिलते ही पहुंचे दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिससे बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि आग कचरे के ढेर से होते हुए ट्रक में पहुँची थी।

बताया जा रहा है कि यह आग ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 3908 में लगी थी। ट्रक चालक मो. युनूस खान निवासी हनुमानताल ने पुुलिस को बताया कि वह कटनी से आटा से भरी बोरिया लोड कर रायपुर की तरफ जा रहा था। खजरी खिरिया बायपास पहुंचने पर उसने ट्रक को सडक़ किनारे खड़ा कर दिया और अपने घर हनुमानताल खाना खाने आ गया। इसी बीच उसे सूचना मिली कि ट्रक में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वह पहुँचा तो देखा कि ट्रक से धुआँ निकल रहा था और दमकल कर्मी पानी की बौछारों से आग बुझा रहे थे। आग लगने की वजह से ट्रक में लदी बोरियाँ और ट्रक के टायर जले हैं।

कचरे में ढेर में लगाई गई थी आग

पुलिस की जाँच में यह बात सामने आई है कि आग कचरे के ढेर में लगाई गई थी। जो बढ़ते बढ़ते ट्रक तक पहुँच गई। ट्रक में बोरियाँ थीं जिससे आग बढ़ गई। आग से काफी देर तक धुआँ उठता रहा। राहगीरों ने जब यह नजारा देखा तो दमकल कर्मियों को इसकी सूचना दी।

 

 

साल के पहले दिन गुलजार रहे पार्क, धार्मिक और पर्यटन स्थल, पहले दिन खुशनुमा नजर आया शहर का माहौल

 

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » खजरी चौराहे में खड़े ट्रक में लगी आग, कचरे के ढेर ने पहुँचाया नुकसान