
कल हुआ था गिरफ्तार रात भर हवालात के बाद आज कोर्ट में पेश किया गया
जबलपुर (जयलोक)। बरगी थाना जबलपुर तहसील के अंतर्गत आता है और यहां पर कई स्थानों पर खुलेआम अवैध खनन का कार्य धड़ल्ले सेे किया जा रहा है। अवैध खनन के मामले लगातार प्रकाश में आ रहे हैं। अवैध उत्खनन की लगातार जानकारी मिलने पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सख्त कार्रवाई करने के लिए राजस्व, मीनिंग और पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। इसी क्रम में कल अवैध उत्खनन के कार्य में लगे वाहन को पकडऩे के लिए जबलपुर तहसीलदार और कार्यपालिक मजिस्ट्रेट रविंद्र पटेल, आईपीएस हेमंत कुमार (प्रशिक्षु) बरगी थाना प्रभारी, खनिज निरीक्षक विवेकानंद यादव आदि ने अपने दल के साथ 3 हाईवा वाहनों को रोका और पाया कि ना तो उनके पास दस्तावेज थे और वाहन भी ओवरलोड थे।

कार्यवाही करते हुए वाहनों को बरगी थाने ले जाया जा रहा था। इसी बीच खनन माफिया बनने के प्रयास में रोहित जैन नामक एक व्यापारी दबंगई दिखाते हुए वहां पहुंचा और उसने अपनी कार को हाईवा के आगे लगाकर वाहन रोक लिया। इसके बाद उसने वहां मौजूद आईपीएस अधिकारी, तहसीलदार, खनिज विभाग के लोगों से बदतमीजी करते हुए गाली गलोज करना शुरू कर दिया। यहां तक कि उसने अपने हाईवा चालक को अधिकारियों के ऊपर वाहन चढ़ा देने तक की धमकी दे डाली।

इसके बाद मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल पहुँचा और आरोपी को सबक सिखाते हुए गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। रात भर हवालात में रहने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालना, शासकीय अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देना, गाली गलोज करना जैसी गंभीर अपराधिक मामले दर्ज कर आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। खनन माफिया बनने की कोशिश में अब रोहित जैन जेल जाने के रास्ते पर है।

ये था मामला
बरगी थाना अंतर्गत आने वाले मानेगांव में शुक्रवार की दोपहर खनिज और राजस्व विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाही करते हुए अवैध परिवहन कर रहे तीन डंपरों को पकड़ा। वाहनों को जप्त कर बरगी थाने ले जाया जा रहा था। तभी जबलपुर-नागपुर मार्ग पर टोल गेट से कुछ दूरी पर खनन माफिया रोहित जैन ने अपने साथियों के साथ मिलकर डंपरों को रोक लिया।
रोहित ने अपनी एसयूवी कार डंपरों के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद खनिज और राजस्व की टीम से अभद्रता करने लगा। पहले तो रोहित ने डंपरों को छोडऩे की बात कही लेकिन जब टीम ने डंपरों को छोडऩे से इंकार कर दिया तो आरोपी ने चालक को निर्देश दिए कि तहसीलदार पर वाहन चढ़ा दो। जिसके बाद तहसीलदार रविन्द्र पटेल और प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कुमार ने भी रोहित को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह दबंगई दिखाते हुए अधिकारियों को ही धमकाने लगा।
पुलिस बल बुलाकर किया गिरफ्तार
मामला बिगड़ता देख बरगी थाने से अतिरिक्त बल बुलाया गया जिसके बाद खनन माफिया रोहित को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। इस दौरान टीम ने आरोपी द्वारा की गई अभद्रता का वीडियो भी बनाया। जो वायरल भी किया गया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि रोहित जैन अधिकारियों के साथ दबंगई दिखाते हुए विवाद कर रहा है। इसमें वह यह भी कहते हुए दिखाई दे रहा है कि गाड़ी चढ़ा दो, दो चार ना सही जो होगा देख लेंगे। ये भी निपटा देंगे।
मनेरी सहित क्षेत्र में मुरम और गिट्टी का करता है अवैध परिवहन
रोहित जैन के बारे में कहा जा रहा है कि वह मनेरी समेत क्षेत्र में मुरम और गिट्टी सहित अन्य खनन परिवहन का काम करता है। इसकी छोटे से लेकर बड़े खनन माफियाओं तक साझेदारी है। क्षेत्र में चलने वाले डंपर अवैध तौर पर रोहित जैन ही चलवाता है। इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि जिम्मेदारों का संरक्षण मिलने के कारण रोहित के हौसले बढ़े हुए हैं और वह दबंगई दिखाते हुए अधिकारियों पर ही गाड़ी चढ़ाने की बात कहने से पीछे नहीं हटा। इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि कई जनप्रतिनिधियों से भी रोहित की अच्छी बनती है। राजनैतिक रसूख की आड़ में ही रोहित जैन इतना आगे बढ़ गया है।
Author: Jai Lok







