Download Our App

Home » हादसा » खमरिया में कर्मचारी के हाथ में डेटोनेटर फटा

खमरिया में कर्मचारी के हाथ में डेटोनेटर फटा

जबलपुर (जयलोक)। खमरिया फैक्ट्री में आज सुबह एक हादसा हो गया। जिसमें फिलिंग सेक्सन 1 में कार्य कर रहे कर्मचारी के हाथ में डेटोनेटर फट गया। इस हादसे में कर्मचारी का हाथ बुरी तरह झुलस गया। जिसे इलाज के लिए खमरिया अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
घटना आज आज सुबह लगभग 11:45 की बताई जा रही है। जब रोज की तरह कर्मचारी अपने कार्य में व्यस्त थे। तभी आयुध निर्माणी खमरिया के एफ-1 सेक्शन की 79 बिल्डिंग के डेटोनेटर प्लांट में फीलिंग कार्य कर रहे, आयुध वीर शोभित बेहरा के हाथ में डेटोनेटर फूट गया। आवाज सुनकर कर्मचारी उस ओर दौड़े जहां देखा कि कर्मचारी घायल अवस्था में पड़ा हआ था। डेटोनेटर फटने से उसके हाथ के पंजों में चोट आई और त्वचा झुलस गयी, जिसके तुरंत बाद ही घायल को निर्माणी के अस्पताल ले जाया गया जहाँ पर स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उचित इलाज के लिए महाकौशल अस्पताल भेज दिया गया है, कुछ समय पहले ही शोभित को एफ-9 सेक्शन से लोन पर कार्य करने के लिए एफ-1 सेक्शन बुलाया गया था जहाँ पर ये हादसा हुआ है।

पूर्व में भी हो चुके हादसे

इस तरह के हादसे पूर्व में भी हो चुके हैं जिसको लेकर कर्मचारियों में रोष भी बना हुआ है। कर्मचारियों ने इस मामले में काम का दबाव का आरोप लगाया है।

टिफिन से तमंचा निकालकर शिक्षक को बच्चे ने मारी गोली

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » हादसा » खमरिया में कर्मचारी के हाथ में डेटोनेटर फटा