धमतरी। कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां दो मासूम जुड़वा भाइयों की कुएं में गिरकर मौत हो गई. यह घटना गांव के लिए एक गहरे शोक का कारण बन गई है, और बच्चों के परिवार के सदस्य इस त्रासदी से गहरे सदमे में हैं. घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम का माहौल छा गया है. जानकारी के अनुसार, ग्राम कोकड़ी के निवासी छह साल के जुड़वा भाई होरीलाल और डोमनलाल अपने घर के पास खेल रहे थे. कुछ समय बाद जब बच्चों के परिवार वालों ने देखा कि वे घर नहीं लौटे, तो उन्होंने बच्चों को आवाज दी और उन्हें खोजने निकले. लेकिन बच्चों का कहीं कोई पता नहीं चला. शाम होने तक जब बच्चों की गुमशुदगी की खबर पूरे गांव में फैल गई, तो सभी लोग बच्चों को ढूंढऩे में जुट गए। कुरूद थाना प्रभारी अरुण साहू ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्राम कोकड़ी में छह साल के जुड़वा भाइयों की कुएं में गिरने से मौत हो गई थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।