Download Our App

Home » अपराध » गांजा तस्करी में महिलाएँ भी आगे

गांजा तस्करी में महिलाएँ भी आगे

एक महिला और चार पुरूषों के पास से 3 लाख 70 हजार रूपये का गांजा जप्त
जबलपुर (जयलोक)। गांजा तस्करी में अब तक पुलिस को पुरूष तस्करों की तलाश रहती थी। लेकिन अब गांजा तस्करी करने में महिलाएं भी पीछे नहीं हैं। पुलिस कुछ दिनों में गांजा तस्करी में महिलाओं के पकड़े जाने के मामले भी सामने आए हैं। इसी कड़ी में फिर एक बार पुलिस ने एक महिला और चार युवकों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया।
बरगी थाना प्रभारी कमलेश चैरिया ने बताया कि आज सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिवनी तरफ  से गंाजा लेकर बस से बरगी की ओर आ रहा है जो बस में सूटकेशनुमा ट्राली रखे है जिसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है सूचना पर एन एच 34 रेस्ट एरिया बस स्टाप के पास दबिश दी, युवक को बस से उतारकर नाम पता पूछने पर अपना नाम रामसिंह पटैल उर्फ रिब्बू पटैल निवासी त्रिपुरी वार्ड मालपाणी विद्यालय के पास बजरंग नगर मेडिकल थाना गढ़ा बताया। जिसके कब्जे से 7 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला जिसकी तौल करने पर 7 किलो 30 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 1 लाख 40 हजार रूपये का होना पाया गया।
खेत हो रही थी गांजे की खेती
शहपुरा थाना प्रभारी जितेन्द्र पाटकर ने बताया कि अन्नीलाल गोंड़ निवासी ग्राम छपरट अपने खेत में अवैध मादक पदार्थ गांजा के कुछ पेड़ लगाया है। सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहॉ अन्नीलाल गोंड़ ने स्वयं का खेत होना बताया। तलाशी लेने पर मादक पदार्थ गंाजा के कुछ पेड़  लगे हुये थे जिन्हें उखाडऩे पर कुल 13 नग पेड़ जिनकी लम्बाई लगभग 8-9 फिट होना पायी।
इसी प्रकार कुंडम थाना प्रभारी अनूप कुमार नामदेव ने बताया कि सूचना मिली कि देवरीकला के सहदेव कुमार झारिया के खेत बाड़े के पीछै कुआ के पास हल्दी के पेड़ों के घेरे में अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाये हुये हैं। सूचना पर दबिश दी जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम सहदेव झारिया बताया। कुआ के पास हल्दी के पेड़ों के घेरों के बीच गांजा के छोटे बड़े कुल 21 पेड़ लगे पाये गये।
तिलवारा थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि गस्त के दौरान दुर्गा मंदिर भैरव नगर के पास एक महिला अपने हाथ मे कपड़े का थैला लेकर दुर्गा मंदिर के पास खड़ी थी। जो पुलिस को देखर घबराकर भागने का प्रयास करने लगी जिसका आचरण संदिग्ध लगने पर घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रेखा सोंधिया बताया। जिसके पास से 1 किलो 400 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 28 हजार रूपये पाया गया।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » अपराध » गांजा तस्करी में महिलाएँ भी आगे