Download Our App

Home » जीवन शैली » गाजर के हलवे और मंगोड़े के साथ मनाई जाएगी अटल जी की शताब्दी जयंती

गाजर के हलवे और मंगोड़े के साथ मनाई जाएगी अटल जी की शताब्दी जयंती

इस वर्ष 3 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का होगा ‘अटल सम्मान’-धीरज पटेरिया

जबलपुर (जय लोक) । भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक, देश के पूर्व प्रधानमंत्री, ओजस्वी कवि, पत्रकार एवं प्रखर वक्ता जिनके दिए गए भाषण आज भी प्रासंगिक हैं ऐसी प्रतिभाओं के धनी स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की आगामी 25 दिसंबर को शताब्दी जयंती पड़ रही है। वर्ष 2018 से वरिष्ठ भाजपा नेता धीरज पटेरिया प्रतिवर्ष अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करते आ रहे हैं। यह कार्यक्रम न केवल जबलपुर में बल्कि भोपाल के अलावा ग्वालियर में शिंदे की छावनी जो अटल बिहारी जी का निवास स्थान था वहां पर भी आयोजित किए गए हैं। पं. धीरज पटेरिया ने वर्ष 2022 में विजयनगर स्थित जेडीए उद्यान में वाजपेई जी की प्रतिमा भी स्थापित की। यह तीसरा वर्ष है जब इस प्रतिमा स्थल पर   स्वर्गीय बाजपेई जी की शताब्दी जयंती का आयोजन भव्यता के साथ मनाया जाएगा।श्री पटेरिया ने जय लोक’ से चर्चा करते हुए बताया कि प्रतिवर्ष आयोजन समिति द्वारा भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने वाले  ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता जिनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक हो चुकी है उन्हें अटल सम्मान से सम्मानित किया जाता रहा है। क्योंकि इस वर्ष शताब्दी जयंती का अवसर है इसलिए विशेष तौर पर तीन कार्यकर्ताओं को इस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।पूर्व में हुए कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा करते हुए श्री पटेरिया ने बताया कि इसके पूर्व में वह भोपाल ग्वालियर में अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं। पुराने प्रसंग को ताजा करते हुए उन्होंने बताया कि ग्वालियर में स्थित शिंदे की छावनी जहां पर स्वर्गीय वाजपेई जी का निवास था एक बार वह जयंती के संबंध में वहां गए तो वहां पर उनकी भतीजी जो उम्र दराज है श्रीमती कांति मिश्रा निवास करती हैं। अटल बिहारी वाजपेई जी को हलवा और मंगोड़े बेहद पसंद थे। उनके जयंती के कार्यक्रम पर प्रतिवर्ष हलवे और मंगोड़े का वितरण भी किया जाता है। ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में भी सभी व्यवस्था को पूर्ण कर भव्यता के साथ स्वर्गीय वाजपेई जी की जयंती का इसी प्रकार आयोजन किया गया था। इस वर्ष भी 25 दिसंबर को उनकी जयंती पर भव्य आयोजन किया जायेगा।

Jai Lok
Author: Jai Lok

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

RELATED LATEST NEWS

Home » जीवन शैली » गाजर के हलवे और मंगोड़े के साथ मनाई जाएगी अटल जी की शताब्दी जयंती
best news portal development company in india

Top Headlines

एक ही कुएं में बाघ और जंगली सूअर ने गुजरी पूरी रात मशक्कत के बाद पूरा हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन, देखिए वीडियो

बाघ भागा सूअर के पीछे दोनों कुँए में गिरे कुएं से जब शेर की दहाड़ सुनी तो लोगों ने वन

Live Cricket