Download Our App

Home » Uncategorized » गौरीघाट पहुँचे आयुक्त निराश्रितों व्यापारियों से की चर्चा

गौरीघाट पहुँचे आयुक्त निराश्रितों व्यापारियों से की चर्चा

बेहतर सफाई व्यवस्था रखने दिए निर्देश

जबलपुर (जय लोक)। नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने आज शुक्रवार को अधिकारियों के साथ गौरीघाट का सघन निरीक्षण किया और घाटों में और अधिक सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वहां पर रुके निराश्रितों से चर्चा कर उन्हें रेन बसेरा में दी जा रही सुविधा के बारे में बताया और आग्रह किया कि वह इतनी ठंड में खुले में ना सोए और रेन बसेरा का उपयोग करें।

सामूहिक सहयोग के लिए व्यापारियों, पंडितों और  नविको से की चर्चा
निगमायुक्त ने इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए स्थानीय समुदाय के साथ सीधा संवाद स्थापित किया। उन्होंने घाट पर मौजूद पंडितों, व्यापारियों, और नाविकों से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की। उन्होंने सभी से अपील की कि वे घाटों को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने में निगम का सहयोग करें।

डिस्पोजल का करें त्याग
निगमायुक्त ने दुकानदारों के साथ एक बैठक भी की उन्होंने सभी दुकानदारों को दुकानों में डस्टबिन रखने और डिस्पोजल का प्रयोग न करने के लिए भी निर्देश दिए।

आयुक्त ने दुकानदारों को चाय पिलाई, स्वच्छता के लिए जागरूक हो और करें पर हुई चर्चा
सुबह-सुबह ग्वारीघाट पहुँचे आयुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों और स्थानीय व्यापारियों के साथ चाय पी और उन्हें स्वच्छता के लिए जागरूक होने साथी दूसरों को भी जागरूक करने के लिए कहा। ग्वारीघाट क्षेत्र धार्मिक भावनाओं और महत्व का क्षेत्र है। आयुक्त ने कहा कि हम सबको मिलकर ही अपने शहर को स्वच्छ रखने का जिम्मा उठाना है। निगम इन दुकानदारों और नाविकों की एक अधिकृत सूची भी तैयार करेगा।

निराश्रितों के लिए मानवीय पहल
निगमायुक्त अहिरवार ने घाटों पर सो रहे निराश्रितों और बेसहारा लोगों के प्रति भी संवेदनशीलता दिखाई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन लोगों को तत्काल रैन बसेरों और आश्रय स्थलों तक पहुँचाया जाए। निगमायुक्त ने निराश्रितों से आत्मीय संवाद कर कहा कि हमारे आश्रय स्थलों और रैन बसेरों में आप सभी के लिए व्यापक व्यवस्थाएं हैं, वहां चलिए आपको रहने, खाने और ठंड से बचाव के संपूर्ण साधन है।
इस मौके पर अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह चौहान, उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन, सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा, संभागीय अधिकारी पवन श्रीवास्तव,सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, अर्जुन यादव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक वैभव तिवारी, सौरभ, किशन दुबे, एवं स्वच्छता सेल के कंसल्टेंट आदि उपस्थित रहे।

Jai Lok
Author: Jai Lok

RELATED LATEST NEWS

Home » Uncategorized » गौरीघाट पहुँचे आयुक्त निराश्रितों व्यापारियों से की चर्चा