जबलपुर (जय लोक)
घमापुर थाना अंतर्गत गुंडा टैक्स वसूली को लेकर एक बदमाश ने एक युवक के घर पर पहले तो बम फेंका फिर दनादन हवाई फायर किया। आरोपी की यह पूरी करतूत पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। खास बात यह है कि इस घटना के पूर्व आरोपी ने पास ही के एक मंदिर में पहले तो माथा टेका फिर वारदात को अंजाम दिया। वहीं घमापुर थाने के चंद कदमों की दूरी पर हुई इस घटना की भनक भी पुलिस को नहीं लगी। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वारदात घमापुर थाना इलाके के भारत कृषक समाज स्कूल के पास की है।
गुंडा टैक्स ना देने पर हुआ था विवाद
घमापुर थाना प्रभारी भूपेन्द्र आर्मो का कहना है कि आरोपी आनंद सिंह ठाकुर क्षेत्र का पुराना शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ पहले भी मारपीट के कई मामले थाने में दर्ज हो चुके हैं। आरोपी आनंद सिंह ठाकुर का मानसिंह ठाकुर के साथ पुराना विवाद चल रहा है। जिसका बदला लेने के लिए ही आरोपी ने बम फेंके थे। लेकिन पीडि़त पक्ष का कहना है कि आरोपी गुंडा टैक्स की माँग कर रहा था। जिसे मना करने पर ही आरोपी ने पहले तो दो बम फेंके उसके बाद भागते हुए हवाई फायरिंग की।
दिन दहाड़े हुई घटना
थाना प्रभारी का कहना है कि यह वारदात 6 मई की दोपहर की है इस सनसनीखेज वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी अपने दोनों हाथों में बम लेकर पैदल चलते हुए दिखाई दे रहा है और जैसे ही वह घर के सामने पहुँचता है तो एक के बाद एक दो बम एक साथ फेंकता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुराना बदमाश है आनंद
रहवासियों और छोटे दुकानदारों ने आरोपी आनंद पर क्षेत्र में रंगदारी वसलूने का भी आरोप है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि आरोपी आये दिन लोगों के साथ मारपीट करता है। उस पर कानून का भय नहीं दिखाई देता। पूर्व में भी कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है। चाकूबाजी, बमबाजी और गोलियाँ चलाना आरोपी के लिए आम बात है।